भिलाई। अखिल भारतीय उड़िया समाज की बैठक शुक्रवार को सुपेला में संपन्न हुई। बैठक में समाज के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे और नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान भिलाई के वरिष्ठ पत्रकार जेएम तांडी को सर्वसम्मति से समाज का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया। इसके बाद समाज के सभी प्रबुद्ध लोगों ने जेएम तांडी को समाज का नया अध्यक्ष निर्वाचित किया। बैठक में राजेन्द्र नाग, अर्जुन कुमार, दीनबंधु तांडी, तरुण निहाल, दया निधि विभार, रतन तांडी, आशीष नंदा ,अर्जुन विभार, शंकर निहाल,संजय सोनवानी, धर्मेन्द्र सिक्का, लखपति सोना मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जेएम तांडी ने कहा है कि वे समाज के उत्थान व विकास के लिए काम करेंगे। समाज के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ मिलकर हितकारी कार्य करेंगे। इससे पहले भी समाज के हित में पूर्व अध्यक्ष के साथ मिलकर कार्य किया जिसका अनुभव अब आगे काम आएगा। जेएम तांड़ी ने समाज के सदस्यों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया है। वहीं जल्द ही कार्यकारिणी के विस्तार की बात कही है।
The post अखिल भारतीय उड़िया समाज के प्रदेश अध्यक्ष बने जेएम तांडी, समाज की बैठक में लिया गया निर्णय appeared first on ShreeKanchanpath.