छत्तीसगढ़

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ने दी ग्रामीणों को सौगात

घाट कटिंग कर सड़क मिट्टीकरण कार्य से वनांचल के ग्रामीणों को हो रहा लाभ

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ने दी ग्रामीणों को सौगात

कठिनाई पूर्ण आवागमन के समस्या का हुआ समाधान, साथ में मिला रोजगार

कवर्धा, 02 सितम्बर 2024। कबीरधाम जिले का 44 प्रतिशत क्षेत्र वनांचल है। जहां पर विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासी निवासरत है। हमारे बैगा समुदाय के लोग एक स्थान से दूसरे स्थान में जाने के लिए अक्सर पहाड़ों के बीच पगडंडीयो से होकर जाना-आना करते हैं और ऐसे रास्ते उनके लिए परेशानियों से भरा होता है। जिले के विकासखंड पंडरिया के वनांचल ग्राम पंचायत कांदावनी के आश्रित ग्राम रूखमीदादर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से ग्रामीणों को रोजगार देते हुए स्थाई परिसंपत्ति का निर्माण करने के उद्देश्य से मिट्टी सड़क सह घाट कटिंग कार्य बाजार चैक से टीकाराम के घर तक का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया। लगभग 1 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण हो जाने से लगभग 461 से अधिक आबादी वाले क्षेत्र को सीधे फायदा होने लगा है। जिसमें मुख्य रूप से दूर्गम पहाड़ी एवं वनांचल क्षेत्र में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय के लोग इससे लाभान्वित हों रहे है। क्योंकि सड़क बनने के पहले सकरे पगडंडियो से पथरिले एवं उबड़-खाबड़ रास्तो से चलना इनकी मजबूरी के साथ कठिनाइयां भरा था। लेकिन अब घाट कटिंग हो जाने से सुविधायुक्त बारहमासी सड़क का निर्माण हो गया है। 10 लाख 18 हजार 7 सौ रूपये की लागत से स्वीकृत यह कार्य 15 मार्च 2024 को प्रारंभ हुआ, जिसमें छः सप्ताह तक कार्य चला तथा 3613 मानव दिवस का रोजगार ग्रामीणों को मिला। इसमें प्रतिदिन 165 मजदूरों को रोजगार का अवसर मिला। इस कार्य में 7 लाख 60 हजार 7 सौ रूपये मजदूरी की राशि स्थानीय समुदाय के सीधे बैंक खाते में जारी किया गया। मुख्य रूप से वनांचल निवासी बैगा समुदाय के लोगो को इस कार्य से बड़ा लाभ हुआ है। क्योंकि पहले इस रास्ते पर चलना बहुत मुश्किल हुआ करता था लेकिन अब पहाड़ों को काटकर घाट कटिंग कर देने से यह रास्ता सुगम और आसान हो चला है। इससे गांव के लोगो को बाजार एवं अन्य स्थानों पर आने-जाने की सुविधा मिलने लगी है। इस कार्य में 95 परिवारों को रोजगार के साथ मजदूरी मिली और आवागमन का सुलभ साधन भी।

निर्माण कार्य के संबंध में कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना से ग्रामीणों की मांग पर अनेक कार्य स्वीकृत किए जाते हैं। सभी निर्माण कार्य का उद्देश्य होता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का सृजन करते हुए स्थाई परिसंपत्तियों का निर्माण कर ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं का विस्तार करना। वनांचल में रहने वाले बैगा समुदाय की कठिनाइयों को देखते हुए पहाड़ी क्षेत्रों में घाट कटिंग कर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क बन जाने से आवागमन की सुविधाओं का विस्तार हो रहा है तथा इन सड़कों में मोटरसाइकिल के साथ-साथ टेंपो एवं ट्रैक्टर जैसे वाहन भी सुविधा के साथ चल रहे हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि लगभग 95 परिवारों को लगातार इस घाट कटिंग कार्य में रोजगार का अवसर मिलने से वो बहुत खुश है। सभी ग्रामीण बैगा समुदाय के लोग हैं और सड़क बन जाने से इन्हें बहुत लाभ हो रहा है। योजना का उदेश्य ऐसे परिसंपत्तियों का निर्माण करना है जो स्थानीय समुदाय के काम आए और बहु उपयोगी होने के साथ-साथ ग्रामीणों की परेशानियों का समाधान करे। रूखमीदादर से बांगर के पास प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ते हुए यह सड़क बहु उपयोगी सिद्ध हो रहा है।क्योंकि यह सड़क बारहमासी उपयोग के लिए बन गया है जिसमें पैदल चलने के साथ-साथ मोटर सायकल से भी आवागमन होने लगा है जिसके कारण ग्रामीणों को बहुत से स्थान के लिए अब दूर घूम कर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती और उनका समय वा श्रम की बचत होती है।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button