भिलाई। दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने बड़े भाई को जिंदा जला दिया। गंभीर हालत में पहले उसे जिला अस्पताल ले जाया गया और वहां से उसे रायपुर रेफर किया गया। रायपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर इस घटना के बाद उतई पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह पूरी घटना उतई थाना क्षेत्र के ग्राम मर्रा का है। मर्रा निवासी (27) योगेश यादव का अपने भाई हेमंत यादव (35) से पारिवारिक मतभेद हैं। मंगलवार की रात को दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ। विवाद इस कदर बढ़ा कि छोटे भाई योगेश ने रात को सोते समय बड़े भाई हेमंत पर पेट्रोल डाला और आग लगाकर फरार हो गया। घटना के बाद हेमंत बुरी तरह झुलस गया और गंभीर हालत में उसे परिवार वाले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया।
परिवार वालों ने हेमंत को रायपुर डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को हेमंत की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद उतई पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया और आरोपी योगेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उतई थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि घटना के पीछे का कारण पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है। इससे पहले भी योगेश ने अपने बड़े भाई हेमंत पर हमला करने की कोशिश की थी। फिलहाल आरोपी योगेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।
The post Bhilai : छोटे ने बड़े भाई को जिंदा जलाया, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत… आरोपी गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.