कांकेर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा पर माढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। गुरुवार को सुबह से ही मुठभेड़ जारी है और रुक रुककर फायरिंग हो रही है। इस बीच खबर मिली है कि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं मौके से भारी मात्रा में हथियार सहित नक्सल सामग्री बरामद की गई है।
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर एवं कांकेर जिले की सीमा पर माड़ के क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की टीम सर्चिंग अभियान पर गई थी। सर्चिंग के दौरान पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि सुबह से मुठभेड़ जारी है। रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। सभी जवान सुरक्षित हैं। अभी तक 3 वर्दीधारी और हथियार बंद महिला नक्सलियों का शव बरामद किया गया हैl जवानों के लौटने के बाद पूरी जानकारी मिल पाएगी।
The post Kanker : मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली ढेर, हथियार भी बरामद… रुक रुककर हो रही है फायरिंग appeared first on ShreeKanchanpath.