कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में वनांचल ग्राम केराकछार में आकाशीय बिजली गिरने से 20 मवेशियों की मौत हो गई। वहीं इस घटना से चरवाहे बाल-बाल बच गए हैं। बताया जा रहा है कि जिस समय बिजली गिरी उस समय चरवाहे मवेशियों से दूर थे। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है। घटना में करीब एक दर्जन किसानों को भारी नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस में मौके का निरीक्षण कर पोस्टमार्टम के लिए पशुचिकित्सा विभाग को सूचित किया है।
मिली जानकारी के कोरबा विकासखंड से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत केराकछार में यह घटना घटी है। बुधवार की सुबह भी चरवाहे मवेशियों को लेकर चराने जंगल गए थे। वे 11 बजे दो गांव के करीब एक स्थान पर आराम कर रहे थे। थोड़ी दूर में ही मवेशी भी बैठे थे। इस बीच अचानक मौसम बदला और आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से 9 गाय, 7 बैल व 4 बछड़े की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई मवेशी झुलस गए। वहीं चरवाहे थोड़ी दूर होने के कारण सुरक्षित बच निकले। उन्होंने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो मवेशियों मृत पड़ी हुई थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। रजगामार पुलिस चौकी प्रभाररी मानसिंह ध्रुव अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने मौके का मुआयना करते हुए पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सा विभाग को पत्र लिखकर सूचना दी।
The post आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 20 मवेशियों की मौत, बाल बाल बचे चरवाहे appeared first on ShreeKanchanpath.