जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथी के हमले से एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोगों की मौत हो गई। जशपुर जिले के बगीचा ब्लॉक में बीती रात जंगली हाथी ने कहर मचा दिया। इस हमले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों की मौत हो गई। घटना से पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल बना दिया है।
जिला वनमंडलाधिकारी जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि खराब मौसम के कारण क्षेत्र में बिजली बाधित थी, जिससे रात के समय में अंधेरा छाया हुआ था। इस दौरान बगीचा के गम्हरिया मोहल्ले में सड़क किनारे स्थित एक घर पर हाथी ने अचानक हमला कर दिया, जहां परिवार के छह सदस्य सो रहे थे। हाथी ने पहले पिता, पुत्री, और चाचा पर हमला किया और फिर पड़ोस में रहने वाले एक युवक को भी निशाना बनाया। ग्रामीणों के अनुसार, हो-हल्ला सुनकर पड़ोसी का एक युवक बाहर निकला, लेकिन हाथी ने उसे भी पटककर मार डाला। घटना में रामकेश्वर सोनी (35), रवीता सोनी (9), अजय सोनी (25) व अश्विन कुजूर (28) की मौत हो गई।
The post जशपुर में हाथी ने बरपाया कहर, बगीचा ब्लॉक में चार लोगों को उतारा मौत के घाट appeared first on ShreeKanchanpath.