बीएसपी के अधिशासी निदेशक ने भी बिखेरा आवाज का जलवा, किशोर फैंस क्लब ने किया रंगारंग कार्यक्रम
भिलाई। आईजी, एस पी और अधिशासी निदेशक ने समा बांधा। किशोर कुमार फैंस अध्यक्ष दुर्गा सिंह सेंगर और टीम द्वारा बहुत ही भव्य और शाही अंदाज में रंगारंग तरीके कार्यक्रम को अंजाम दिया शायद ही किसी ने सोचा होगा कि जिले की इतनी बड़ी हस्तियां भी कार्यक्रम में गायन करेंगी लेकिन ऐसा ही हुआ और इसे कर दिखाया किशोर फैनस क्लब ने जिले के आई जी रामगोपाल गर्ग ने अपने बेटे और अपनी सासू मां के साथ उपस्थित हुए और बिल्कुल नियत समय पहुंच गए। और ठीक 8 बजे अन्य मुख्य अतिथि जिसमे जिले के एसपी जितेंद्र शुक्ला बीएसपी के अधिशासी निदेशक पवन कुमार अध्यक्षता में सीजीएम अनूप कुमार सीजीएम राजीव पांडे सीजीएम संदीप माथुर श्रीमती माथुर विशिष्ट अथिति चिरंजीव जैन सचदेवा ग्रुप आर्किटेक्ट ही के साहू नलिनी ग्रुप बिल्डर लक्की दीप केवल नैय्यर आदि और अध्यक्ष दुर्गा सेंगर जीएम शेख जाकिर शिक्षाविद जसविंदर सिंह ,रियाज अहमद आदि सभी ने मिलकर दीप जलाकर और भजन सरस्वती और गणेश वंदना द्वारा किशोर जी की प्रतिमा माल्यार्पण कर कार्यक्रम को की शुरुवात की.
अध्यक्षीय भाषण में दुर्गा सेंगर ने विस्तार से 2006 से लेकर अब तक के सफर की जानकारी साझा की और मैनेजमेंट से बंद की गई सुविधाओ को फिर से चालू करने का निवेदन किया और कल्चरल हाउस के जीर्णोद्वार की मांग जिसे सुन अधिशासी निदेशक ने मुस्कुराकर सहमति प्रदान की और इतने अच्छे और सुंदर तरीके से कार्यक्रम करने के लिए सेंगर को बधाई दी और मंच सज्जा पर विशेष रूप सेंगर से जानकारी ली आज के सफर की शोभा बने आई जी रामगोपाल गर्ग ने अत्यंत पुराने गीत पल पल दिल के पास किशोर के गीत से महफिल में जान फुकी इसके बाद तो एसपी जितेन्द्र शुक्ला भी पीछे नहीं रहे हे और ओ हंसिनी गाकर शाम को और मजबूत किया फिर बीएसपी के अधिशासी निदेशक पवन कुमार ने जीवन से भरी तन्हाई में शानदार गीत कि प्रस्तुति देखकर कार्यक्रम में समा बांध दिया।
The post आईजी ने गाया पल पल दिल के पास तो एसपी ने ओ हंसिनी गाकर बांधा समां appeared first on ShreeKanchanpath.