रायपुर (श्रीकंचनपथ न्यूज़)। सीजीपीएससी घोटाला मामले में सीबीआई आज एक बार फिर छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों में पहुंची। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में सीबीआई के ताबड़तोड़ छापे पड़े हैं। बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला और दुर्ग जिले के भिलाई में पूर्व आईएएस के ठिकानों पर सीबीआई सारा दिन फाइलें खंगालती रही। धमतरी में सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के घर भी रेड पड़ी है।
सीजीपीएससी स्कैम में जांच करने सीबीआई छत्तीसगढ़ में है। बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के निवास पर सीबीआई की टीम पहुंची। 5 से 10 सदस्यीय सीबीआई की टीम राजेंद्र शुक्ला के बिलासपुर के यदुनंदन नगर और तिफरा स्थित पुराने और नए घर में पहुंची। कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के बेटे स्वर्णिम शुक्ला का चयन आदिमजाति कल्याण विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर पद पर हुआ था। इसे लेकर जांच की जा रही है।
वहीं, भिलाई में पूर्व आईएएस अधिकारी अमृत खलको के घर पर सीबीआई की टीम ने दबिश दी। भिलाई के तालपुरी ए ब्लॉक स्थित निवास में सीबीआई के 20 से ज्यादा अधिकारी पहुंचे। बता दें लोकसेवा आयोग परीक्षा 2021 के परिणाम में अमृत खलको के बेटे और बेटी दोनों का सलेक्शन हुआ था। बेटी नेहा का 13वां रैंक जबकि उनके बेटे निखिल ने 17वीं रैंक हासिल की थी। दोनों डिप्टी कलेक्टर बन गए हैं। अमृत खलको गवर्नर के पूर्व सेक्रेटरी के साथ-साथ कई जिलों में एडीएम रहते हुए नगर निगम के कमिश्नर भी रहे हैं।
पूर्व चेयरमेन सोनवानी के घर भी जांच
सीबीआई सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के घर भी पहुंची। कुरूद के सर्बदा गांव स्थित मकान में सीबीआई पीएससी घोटाले की जांच करती रही। गौरतलब है कि सीजीपीएससी केस में इससे पहले सीबीआई 15 जुलाई को छत्तीसगढ़ पहुंची थी। उस दौरान भिलाई में टामन सिंह सोनवानी के नेहरु नगर के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। टामन सिंह सोनवानी सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष हैं।
रसूखदारों का हुआ था सलेक्शन
छत्तीसगढ़ में साल 2020 और 2022 में सीजीपीएससी परीक्षा हुई। परीक्षा के दौरान डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी सहित सीनियर पदों के लिए लोगों का चयन किया गया, उस पर परीक्षार्थियों ने सवाल खड़े कर दिए। आरोप था कि सीजीपीएससी में आईएएस, आईपीएस और सिर्फ रसूखदारों का सेलेक्शन हुआ है। मामले में काफी हंगामे के बाद साय सरकार ने 6 मार्च 2024 को सीजीपीएससी भर्ती की जांच सीबीआई से कराने की अधिसूचना जारी कर दी। जिसके बाद छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इसके बाद से सीबीआई छत्तीसगढ़ में छापामारी कर रही है।
The post सीजीपीएससी स्कैम मामले में सीबीआई की दबिश, बिलासपुर में कांग्रेस नेता तो दुर्ग व धमतरी में पूर्व अफसरों के घर पहुंची टीम appeared first on ShreeKanchanpath.