हम सब जानते हैं कि पश्चिमी देशों में काफी खुला पर रहता है. वहां लोग और महिलाएं अपने पसंदीदा कपड़े पहनने के लिए स्वतंत्र हैं. लेकिन क्या आप यकीन करेंगे जब आपसे कहा जाए कि महिला को पेरिस जैसे आधुनिक रेस्टोरेंट में एक वेटर ने उसकी पसंदीदा ड्रेस में आने से रोका और कहा कि उसे डजैकेट पहन कर आना होगा. जी हां यह सच है. पेरिस जिसे फैशन और आधुनिकता का महानगर कहा जाता है, वहां इस तरह की घटना होना चौकाने वाली लगती है. ऐसा हुआ और इस घटना की स्टोरी इस महिला ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
आयशा गोनालेज नाम की यह महिला अपने दोस्त के साथ पेरिस के एक रेस्टोरेंट में जहां और उसने जीन्स के साथ ब्रालेट पहनी थी. पेरिस जैसे शहर में यह कोई बहुत ही असामान्य पोशाक नहीं कही जा सकती क्योंकि यहां किस तरह के कपड़े पहने हैं. इस पर रोकटोक नहीं होती है.
लेकिन आयशा तब हैरान रह गई जब उसे कहा गया कि उसे जैकट पहन कर रेस्तरां में प्रवेश मिलेगा. पूरा किस्सा आयशा ने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म टिकटॉक पर शेयर करते हुए कहा कि उसे और उसके दोस्त को रेस्तरां क स्टाफ से गर्मजोशी से स्वागत नहीं मिला. यहां तक कि उसे जैकेट पहन कर ही खाना खाना पड़ाआयशा ने यह वीडियो बनाते हुए स्पेनिश में अपनी कहानी बयान की और कहा कि अगर आप लड़की हैं और आप पेरिस में आती हैं तो कभी टॉप में ना आएं. क्योंकि अगर आप ऐसे तो आपको भी हमारी तरह से जैकेट में पहने हुए खाने को मजबूर किया जा सकता है. आयशा ने बताया कि जब वे रेस्टोरेंट में प्रवेश कर रहे थे तब रेस्तरां में काम करने वाले एक व्यक्ति उनकी ओर आया.पहले तो आयशा को लगा कि यह व्यक्ति उनसे आकर पूछेगा कि कहीं आपको ज्यादा ठंड तो नहीं लग रही है? लेकिन हैरानी बात तब हुई जब इस व्यक्ति ने पास आकर पूछा कि क्या आप टॉप के ऊपर कुछ पहन सकती हैं? आयशा ने बताया कि उन्हें जैकेट पहनना पड़ा और पूरे किस्से को सोशल मीडिया पर शेयर किया और उसे 15.5 लाख व्यूज मिले.