सहरसा:- अगर आप सहरसा की सड़कों पर बाइक चला रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. आपकी एक गलती से जेब ढीली पड़ सकती है. पटना सहित महानगरी की तरह सहरसा में भी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है. यातायात व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं. अगर आप यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो पुलिस आपको रोकेगी नहीं, बल्कि घर पहुंचते ही आपके मोबाइल पर चालान का बिल पहुंच जाएगा. इससे आपकी जेब ढीली पड़ सकती है. सहरसा के सड़कों पर अगर आप चल रहे हैं, तो यातायात के नियमों का पालन करना होगा, वरना आप मुश्किल में पड़ सकते हैं.
नाबालिग ना चलाएं बाइक
नाबालिग बच्चे अब सहरसा की सड़कों पर बाइक चलाना भूल जाएं, नहीं तो यातायात पुलिस बिना बाइक रोके बच्चों के गार्जियन के मोबाइल पर चालान का बिल मैसेज के माध्यम से पहुंचा रही है. सड़कों पर अब पुलिस की पैनी नजर होगी और पुलिस की तिरछी निगाह से अब आप बच नहीं सकते. जगह-जगह आपको पुलिस नजर आएगी और हाथ में चालान मशीन दिखेगा. जरा सी गलती आपको मुश्किल में डाल सकती है.
यातायात व्यवस्था को किया गया दुरुस्त
जानकारी देते हुए यातायात थाना प्रभारी रविश रंजन ने लोकल18 को बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है. वही नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. अगर कोई भी नाबालिक बच्चे बाइक चला रहे हैं, तो वे सतर्क हो जाएं. अब जिले में ऑनलाइन चालान काटा जा रहा है