जशपुर। अपहरण के बाद दुष्कर्म के एक मामले में पुलिस ने मध्यप्रदेश के उज्जैन से आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक करीब आठ माह पूर्व नाबालिग को शादी का झांसा देकर ले गया। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस लगातार आरोपी की पता तलाश करती रही। इस बीच आरोपी के उज्जैन में होने की जानकारी मिली। जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह के निर्देश पर एक टीम को जशपुर रवाना किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध पत्थलगांव पुलिस ने धारा 363, 366, 376(3), 376(2)(ढ) व 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार थाना पत्थलगांव क्षेत्र की एक महिला ने 6 जुलाई 2024 को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया। महिला ने बताया कि इनकी 16 साल की बेटी को नवंबर 2023 में एक संदेही बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। महिला की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में अपराध धारा 363 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। महिला संबंधी गंभीर अपराध होने पर पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव को प्रकरण से संबंधित हर पहलुओं को बारीकी से जांच कर अपहृता की पतासाजी के निर्देश दिए गए थे।
साइबर सेल के सहयोग से अपहृता एवं संदेही के पता-तलाश दौरान उज्जैन में होने की सूचना मिलने पर एसडीओपी पत्थलगांव एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव के नेतृत्व में टीम गठित कर उज्जैन मध्यप्रदेश रवाना किया गया। उज्जैन में थाना जलड़ा ग्राम नगपुरा में दबिश दी गई और आरोपी विनोद राठौर को अभिरक्षा में लिया गया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस पार्टी को घेर लिया था। इसके बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी विनोद राठौर को अभिरक्षा में लिया गया एवं उसके कब्जे से अपहृता को बरामद किया गया।
अपहृता नाबालिग से पूछताछ करने पर आरोपी विनोद राठौर द्वारा उसे बहला-फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर उनके साथ लगातार दुष्कर्म करना बताया। इसके बाद इस मामले में धारा- 366, 376(3), 376(2) (ढ), 4, 6 पाक्सो एक्ट जोडा गया। मामले में आरोपी विनोद राठौर पिता बद्रीलाल राठौर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम नागपुरा, थाना जलडा जिला उज्जैन (मप्र) को धानिक कार्यवाही उपरांत दिनांक 28.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण में एक आरोपी फरार है उसकी भी पतासाजी की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी निरीक्षक विनीत कुमार पाण्डेय, सहायक उप निरिक्षक नरेन्द्र कुमार भगत, खिरोवती बेहरा, आरक्षक तुलसी रात्रे, महिला आरक्षक सीमा पैकरा व सायबर टीम जशपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
The post Jashpur : नाबालिग का अपहरण के बाद दुष्कर्म, पुलिस ने उज्जैन से किया आरोपी को गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.