महंगाई भत्ता और एरियर्स सहित चार सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन का ऐलान हो सकता है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का प्रांतीय बैठक राजपत्रित अधिकारी संघ के कार्यालय शंकर नगर रायपुर में 28 जुलाई को दोपहर 1 बजे से आयोजित है।
फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि भाजपा घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जनवरी 24 से महंगाई भत्ता में 4 % वृद्धि कर साथ 50 % डी ए स्वीकृत करने, प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में जमा किये जाने, भाजपा घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान दिये जाने, केन्द्र के समान गृह भाड़ा भत्ता;भाजपा घोषणा पत्र अनुसार मध्यप्रदेश सरकार की भांति प्रदेश के शासकीय सेवकों को अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन देने के मुद्दों पर रणनीति तय करने संगठनों के प्रांताध्यक्ष एवं महामंत्री राजधानी में जुटेंगे।
आपको बता दें कि अभी भी छत्तीसगढ़ के कर्चारियों को 46 प्रतिशत डीए मिलता है, जबकि अन्य राज्यों में ये 50 फीसदी हो गया है। लिहाजा कर्मचारी संगठन आक्रामक हैं और आंदोलन की तैयारी में हैं। पिछले दिनों ही कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की तरफ से मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया था। साथ ही चेतावनी दी गयी थी, कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वो आंदोलन को बाध्य होंगे।