रायपुर। छत्तीसगढ़ की नैसर्गिक खूबसूरती और गौरवशाली आदिम संस्कृति को देखते हुए भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा बिलासपुर और जगदलपुर को स्वदेश दर्शन 2.0 में एवं जशपुर के अप्रतिम प्राकृतिक स्थल “मयाली बगीचा” के विकास के लिए इसे उप-योजना “चुनौती आधारित गंतव्य विकास” में शामिल किया गया है। इसके अलावा सूरजपुर जिले के धार्मिक स्थल कुदरगढ़ मंदिर के कायाकल्प के लिए इसे “प्रसाद” योजना में शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के धार्मिक और पर्यटन स्थल की भव्यता एवं उसके कायाकल्प के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा इन जगहों का चयन किया जाना निश्चित ही प्रदेशवासियों के लिए खुशी का विषय है। मैं प्रदेश के 3 करोड़ जनता की ओर से यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी का सहृदय आभार व्यक्त करता हूँ।
The post Big news : स्वदेश दर्शन 2.0 में शामिल हुए बिलासपुर व जगदलपुर, सीएम साय बोले- हमारा छत्तीसगढ़ बन रहा है पर्यटन संपन्न appeared first on ShreeKanchanpath.