दो विपत्तिग्रस्त परिवार को 08 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर
कवर्धा, 24 जुलाई 2024। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत दो विपत्तिग्रस्त परिवारों को 08 लाख रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है। इस प्रकरण के तहत विपत्तिग्रस्त परिवारों के चार-चार लाख रूपए दी जाएगी। इसके तहत कुकदूर तहसील के ग्राम मुनगाडीह निवासी रजनी बाई की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पति श्री ओंकार यादव, पंडरिया तहसील के ग्राम बिंझौरी निवासी संध्या विश्वकर्मा की सांप काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता श्री सहदेव विश्वकर्मा को राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।