भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट में बायोमेट्रिक मशीन में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। घटना बुधवार की बताई जा रही है। बायो मेट्रिक मशीन को पत्थर या किसी ठोस वस्तु से मारा गया जिससे उसकी कांच टूट गई। बायोमेट्रिक मशीन के टूटने की घटना प्लांट में आग की तरह फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना ब्लास्ट फर्नेस 8 महामाया के स्टॉक हाउस सेक्शन की है। यहां लगे बायो मेट्रिक मशीन की कांच को किसी ठोस वस्तु से मारकर तोड़ दिया गया है। इससे इसकी कांच क्रेक हो गई और मशीन बिगड़ गया। बताया जा रहा है कि बुधवार को बी शिफ्ट के समय ही यह घटना हुई है जैसे ही इसकी जानकारी अफसरों को लगी आनन फानन में इसे बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गइ है।
The post भिलाई स्टील प्लांट में बायोमेट्रिक मशीन में तोड़फोड़, कांच टूटी और अटेंडेंस प्रभावित appeared first on ShreeKanchanpath.