भिलाई। डॉक्टर्स डे पर दुर्ग जिले में एक कमाल हुआ है। पूरे विश्व में सोमवार को डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है वहीं दुर्ग जिले के ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो नर्स ले 108 एंबुलेंस में ही उसकी सफल डिलीवरी करा दी। इससे महिला व उसके परिवार के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मेडिकल इमरजेंसी के लिए 108 संजीवनी को पॉइंट मिला। भानपुरा में रहने वाली महिला प्रीति पाल (30) को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। सूचना पर मौके पर पर पहुंचे 108 संजीवनी से महिला को ले जाया जा रहा था। इस दौरान महिला का लेबर पेन और तेज हो गया। जिससे भानपुरा से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर कोरिया गांव में एंबुलेंस को किनारे लगाकर 108 में मौजूद नर्स ने आपातकालीन चिकित्सा शुरू की। उन्होंने महिला की जांच की और एंबुलेंस में ही डिलीवरी करवाई।
नर्स के प्रयास से मां और बच्चे को नई जिंदगी मिली। डिलीवरी करवाने वाली नर्स का नाम भुवनेश्वरी देशमुख जो कि पिछले काफी समय से ऐसे इमरजेंसी मामले को देख चुकी है। डिलीवरी के बाद नर्स एंबुलेंस के साथ लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंच गई है। भुवनेश्वरी देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि मां और बच्चे को पास के ही एक गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
The post Breaking News : डॉक्टर्स डे पर हुआ कमाल, इमरजेंसी में नर्स ने 108 में करवाई महिला की डिलीवरी appeared first on ShreeKanchanpath.