18वीं लोकसभा का सत्र आज शुरू होने वाला है. BJP के भर्तृहरि महताब ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ ली. उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई. महताब की नियुक्ति के बाद पैदा हुए विवाद का असर सत्र पर भी पड़ने की संभावना है. सत्र शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने प्रदर्शन किया.आपातकाल पर पीएम मोदी के बयान पर आप सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा, “हमारे लिए आज ‘काला दिन’ है. आज देश भर से चुने गए सांसद यहां आ रहे हैं और आज ही प्रधानमंत्री और उनके साथियों द्वारा संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. पिछले 10 साल हमारे लिए काले दिन थे, क्योंकि पूरे देश में तानाशाही और लोकतंत्र की हत्या हो रही थी. विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा थाकेंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा पर्यटन मंत्रालय के राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने सोमवार को 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. भचुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, मलयालम अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुरेश गोपी ने लोकसभा चुनाव में केरल के त्रिशूर निर्वाचन क्षेत्र से सीपीआई उम्मीदवार सुनील कुमार को 74,686 मतों के अंतर से हराया.संसद सत्र के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा संविधान पर हमला स्वीकार नहीं करेंगे, कोई भी हमारे संविधान को नहीं छू सकता. बता दें कि आज संसद सत्र का पहला विशेष सत्र चल रहा है.
केंद्रीय मंत्री और हम (एस) सांसद जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री और जेडी (यू) सांसद राजीव रंजन (ललन) सिंह ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद धर्मेंद्र प्रधान ने NEET पेपर लीक विवाद पर विपक्षी नेताओं की नारेबाजी के बीच 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. बता दें कि NEET मामले में चल रही जांच की आंच शिक्षा मंत्रालय तक पहुंची है. सूत्रों के अनुसार शिक्षा मंत्रालय के बड़े अधिकारियों से पूछताछ हो सकता है.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 18वीं लोकसभा के लिए सदन के नेता के रूप में शपथ ली. संसद के सभी नवनिर्वाचित सदस्य आज शपथ ले रहे हैं. प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिला रहे हैं.
18वीं लोकसभा का आज सत्र शुरू होने वाला है. इस बीच इंडिया गठबंधन के नेताओं ने दिल्ली में संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने संविधान की प्रति लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
पीएम मोदी ने कहा कि ‘इमरजेंसी में लोगों को जेल में भर दिया गया था. इमरजेंसी देश में लोकतंत्र में काला धब्बा. 50 साल पहले लोकतंत्र में काला धब्बा लगा था. देश को एक अच्छे विपक्ष की आवश्यक्ता है. विपक्ष लोकतंत्र की गरिमा को बनाये रखे उम्मीद है विपक्ष इस बार सार्थक चर्चा करेगा.’पीएम मोदी ने कहा कि ‘इस संसद में युवा सांसदों की संख्या अच्छी है. सरकार चलाने के लिए बहुमत की जरूरत होती है, जबकि देश चलाने के लिए सहमति की जरूरत होती है. सरकार कोशिश करेगी कि सभी की सहमति से फैसले लिए जाएं और देश हित में काम हो.’