देश दुनिया

कमरे में दिनभर रहते थे 8 लड़के-4 लड़कियां, पुलिस ने मारा छापा, नजारा देख रह गई सन्न

गुरुग्राम. गुरुग्राम पुलिस ने ऑनलाइन हर्बल दवाइयां बेचने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 4 लड़कियों सहित 11 साइबर ठगों को मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 मोबाइल फोन, सिम कार्ड व 2 सीपीयू भी बरामद किए हैं. दरअसल, पुलिस ने गुरुवार सुबह सेक्टर 18 में स्थित एक मकान में छापेमारी की. पुलिस ने पाया कि आरोपी अवैध तरीके से हर्बल सेक्शुअल दवाइयां बेचने के लिए फोन पर बात कर रहे थे.आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे हर्बल सेक्सुअल दवाइयां ऑनलाइन बेचने के नाम पर गूगल पर एड डालते थे. जब लोग एड में दिए हुए नंबरों पर संपर्क करते थे तो ये ऑर्डर लेकर पैसे अलग-अलग बैंक खातों में डलवा लेते थे लेकिन सामान की डिलीवरी नहीं करते थे. इतना ही नहीं, यह ग्राहकों से जीएसटी चार्ज, पैकिंग चार्ज, कोरियर चार्ज के नाम पर क्यूआर कोड/यूपीआइ आईडी के माध्यम से पैसे लेते थे 

 

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120-B के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी पिछले करीब 1 साल से कॉल सेंटर के जरिये ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. आरोपियों को 15 हजार रुपये की सैलरी तथा ठगी से मिली रकम का 5% हिस्सा भी इन्सेंटिव के रूम में दिया जाता था.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान श्याम दुबे निवासी गांव जोडा जिला मुरैना, आदर्श कुमार सिंह निवासी अंबेडकर कॉलोनी वसंत विहार, दिल्ली, कुशल रोहिल्ला निवासी खेड़ला, गुरुग्राम, पियूष चौहान निवासी गांव बिजोरी जिला बदायूं यूपी, विवेक चोपड़ा निवासी एनआईटी फरीदाबाद, गुलशन कुमार निवासी गांव दहीबट्टा गोपालगंज, राजकुमार निवासी गांव डेरा महरौली दिल्ली, पूजा चौहान निवासी शिव कॉलोनी, झोटवाड़ा जयपुर, भावना निवासी भिवानी, अनामिका राजावत निवासी ग्वालियर, प्रिया शर्मा निवासी देव अपार्टमेंट महिपालपुर, दिल्ली के रूप में हुई.

 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button