जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में नगरनार स्टील प्लांट में कार्यरत तीन कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बुधवार देररात की बताई जा रही है। तीनों कर्मचारी कार में सवार होकर खाना खाने गए थे। वापसी में इनकी कार अनियंत्रित होकर दलपत सागर में गिर गई। तीनों कार के साथ डूब गए। जब तक कार को बाहर निकाला गया तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान अनुराग मसीह (34), सोहेल राय (35) और देवी दत्त होता (35) के रूप में हुई है। तीनों रायपुर, कोलकाता, और भिलाई के रहने वाले थे।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात को अनुराग मसीह, सोहेल राय देवी दत्त होता एक साथ खाना खाने धरमपुरा गए हुए थे। खाना खाने के बाद देर रात तीनों दोस्त कार में सवार होकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान धरमपुरा से दलपत सागर वाले रास्ते उनकी कार मंदिर से टकरा गई। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर पानी में डूब गई। पानी में डूबने के बाद कार के दरवाजे लॉक हो गए। लाख कोशिशों के बाद लॉक नहीं खुले। इधर हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकलवाया। इसके बाद कार से तीनों को निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतकों में शामिलअनुराग मसीह भिलाई, सोहेल राय कोलकाता और देवी दत्त होता रायपुर का रहने वाले थे। तीनों की इस तरह हादसे में मौत से उनके घरों में मातम का माहौल है। सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
The post छत्तीसगढ़ में नगरनार स्टील प्लांट के तीन कर्मचारियों की दर्दनाक मौत, देररात कार सहित दलपत सागर में डूबे appeared first on ShreeKanchanpath.