लखनऊ में बिजली विभाग ने बिजली चोर पड़के हैं। शारदानगर निलमथा में बिल्डर सब मीटर लगाकर किरायेदारों से हर माह बिल वसूल रहा था। बिजली विभाग की कार्रवाई में मामला खुल गया। ड्रोन से भी बिजली चोरी पड़की गई है।लखनऊ शहर में बिजली चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका खुलासा विभाग की ओर से शनिवार को मारे गए छापे में हुआ। उतरेठिया उपकेंद्र के तहत शारदानगर निलमथा में हुई कार्रवाई में पता चला कि एक बिल्डर बिजली चोरी कर किरायेदारों से हर माह बिल वसूल रहा है। बेइमानी का धंधा वह इतनी ईमानदारी से कर रहा था कि किरायेदारों के यहां बाकायदा सब मीटर लगवा रखे थे। यह कारनामा वह अपने दो मकानों में अंजाम दे रहा था। करीब 20 लाख रुपये से ज्यादा की बिजली चोरी के इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई हैअमौसी जोन के मुख्य अभियंता रजत जुनेजा ने बताया कि एसडीओ राजेश कुमार एवं जेई जितेंद्र कुमार मिश्र की संयुक्त टीम दोपहर दो बजे शारदानगर निलमथा में चेकिंग कर रही थी। टीम ने बिल्डर मो. कयूम के 12-14 कमरे वाले मकान की जांच की तो पता चला कि वह सीधे पोल से केबल फंसाकर नौ कमरों में किरायेदारों को सब मीटर लगाकर बिजली सप्लाई कर रहा है
नादरगंज खंड के एक्सईएन दुर्गेश कुमार यादव ने बताया कि मो. कयूम के दूसरे घर की जांच की तो वहां पर वैध कनेक्शन के मीटर से पहले केबल को काट करके बिजली चोरी की जा रही थी। कयूम धार्मिक स्थल एवं घर में एक अतिरिक्त केबल से भी बिजली चोरी कर रहा था। धार्मिक स्थल में चार एसी एक जगह और एक अन्य दूसरी जगह पर चोरी की बिजली से चल रहे थे। यहां पर भी करीब नौ किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई।टीम का किया घेराव, हंगामा
एसडीओ ने बताया कि कयूम के दोनों परिसरों पर जैसे ही जांच शुरू हुई तो आसपास के अन्य लोगों ने घेराव करके नारेबाजी करने लगे। टीम के घिरते ही उच्च अफसरों को सूचना दी गई तो पुलिस बल पहुंचा, तब हंगामा करने वाले भाग खड़े हुए। इससे एक घंटे तक कार्रवाई नहीं हो सकी।
अपट्रॉन खंड के एक्सईएन कुलदीप ने बताया कि जेई राजेश कुमार सिंह ने टीम के साथ शनिवार तड़के नूरबाड़ी उपकेंद्र के तहत पुराना चबूतरा, शाहजनफ रोड, दरगाह रोड पर ड्रोन कैमरे को उड़ाकर बिजली चोरों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।