सोनभद्र. रेणुकूट रेलवे स्टेशन पर लिंक एक्सप्रेस से औरंगाबाद जा रहे एक युवक को जीआरपी ने पकड़ा. युवक जल्दबाजी में था और भारी बैग लेकर जा रहा था. जीआरपी के जवानों को मामला संदिग्ध लगा तो उसे रुकवाया. जैसे ही बैग को खुलवाया, खलबली मची हुई है. युवक के बैग में 36 लख रुपये की नकदी पकड़ी गई.
जानकारी के मुताबिक, रेणुकूट रेलवे स्टेशन पर रविवार रात जीआरपी के जवान लोकसभा चुनाव के सघन चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान, मध्य प्रदेश के बैढ़न का रहने वाला युवक सूरज कुमार रेलवे स्टेशन पहुंचा. वह सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस पकड़ने के लिए आया था और उसे औरंगाबाद जाना था. जीआरपी सभी यात्रियों के बैग की जांच कर रही थी, इसी दौरान सूरज कुमार पकड़ में आया. जीआरपी ने जब उससे बैग खोलने के कहा कि तो वह घबरा गया. जब बैग खोला तो उसमें दो बंडल नजर आए. जब बंडल खोले गए तो 36 लाख रुपये बरामद हुए. इतनी मात्रा में कैश मिलने पर खलबली मच गई. आनन-फानन में इनकम टैक्स विभाग के अफसरों को सूचना दी गई.
जीआरपी चौकी प्रभारी संतोष कुमार ओझा ने बताया कि रविवार रात सिंगरौली पटना एक्सप्रेस आने के समय लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग चल रही थी. संदेह होने पर मध्य प्रदेश के बैढ़न से आने वाले एक व्यवसायी के बैग की तलाशी ली गई. बैग से 36 लाख रुपये मिले है.
रेणुकूट पहुंचे इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जीआरपी की ओर से हमें सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन पर 36 लाख की नकदी मिली है. उसी के सिलसिले में हम लोग यहां पर आए हैं. अभी हम लोग कुछ नहीं कह सकते. मामले की जांच जारी है.
वहीं सूरज कुमार ने बताया कि उसने पैसा खुद बैंक से निकाला है और वह अपने पैतृक घर पटना जा रहा था. उसकी मां की तबीयत खराब है. घर में बहन की शादी भी है, इसलिए वह यह पैसा लेकर जा रहा है. युवक अधिकारीयों के सामने गिड़गिड़ाता रहा. उसने बताया कि पैसे से संबंधित सारे कागज भी अधिकारियों को दिखाया है, मगर अभी तक उनका पैसा दिया नहीं गया है.