नई दिल्ली। देशभर में मौसम का मिजाज (Weather Forecast) बहुत ही तेजी के साथ बदलता हुआ नजर आ रहा है। देश के कई राज्यों में इस समय लू और चिलचिलाती गर्मी (Imd Alert Heatwave) ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा हुआ है। भीषण गर्मी को देखने के बाद लोगों को घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं हो रही है।
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर (Delhi Weather) में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है, जबकि अधिकतम 45 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दिल्ली के लोगों का भीषण गर्मी की वजह से जीना बेहाल हो रखा हुआ है।
कई शहरों में तापमान 45 के पार पहुंच चुका है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 18 मई से पूर्वी क्षेत्र में हीटवेव को लेकर ताजा भविष्वाणी की गई है। मौसम विभाग ने दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तूफान, बिजली और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।मौसम विभाग की मानें तो 17 से 19 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है। वहीं 17 मई से 19 मई के दौरान पंजाब, दक्षिण हरियाणा में लू चलने की संभावना जताई गई है। पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।आईएमडी के मुताबिक, अगले तीन दिनों में मध्य प्रदेश और झारखंड में लू चलने की भी भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने 20 मई तक पश्चिमी राजस्थान में और अगले तीन दिनों में पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भीषण गर्मी की स्थिति बने रहने की संभावना जताई गई है। आईएमडी द्वारा 17 मई को पश्चिम बंगाल के लिए गर्म और आर्द्र मौसम की भविष्यवाणी की गई थी
आईएमडी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “अगले 7 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ ही हल्की बारिश को लेकर चेतवानी जारी कर दी गई है।
23 मई तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा, सिक्किम में 19 से 20 मई तक भारी बारिश होने की संभावना है। 19 मई को अरुणाचल प्रदेश में और 20 मई तक असम और मेघालय में ऐसा ही मौसम देखने को मिल सकता है।
आईएमडी ने 23 मई तक तमिलनाडु, कर्नाटक, पुडुचेरी, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लक्षद्वीप में गरज – चमक के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।