जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया। यहां के तपकरा थाना क्षेत्र के साजबहार स्थित उतियाल नदी की रेत में दफन तीन शवों को पुलिस ने बरामद किया है। इनमें एक महिला व दो बच्चों की लाशे हैं। तपकरा पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। वहीं ट्रिपल मर्डर के आरोपी की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है तीनों की ह्रत्या कर दफनाने की बात गांव में एक नशेड़ी ने कही थी पुलिस उसे तलाश रही है।
दरअसल पुलिस को नदी की रेत में दफन लाशों की जानकारी गांववालों के जरिए मिली थी। पुलिस को ग्रामीणों से सोमवार को सूचना मिली कि गांव का एक व्यक्ति प्रमोद गिद्धी शराब के नशे में कह रहा है कि उसने साजबहार उतियाल नदी के किनारे रेते में 1 महिला और 2 बच्चों को मारकर दफना दिया है। ग्रामीणों की सूचना पर तपकरा पुलिस जांच के लिए पहुंची।

मौके पर पुलिस रेत में जहां जहां उभार वाला हिस्सा दिखा वहां की रेत को हटाया गया। इस दौरान पुलिस को 1 लड़का बच्चा (उम्र लगभग 06 साल) व 01 बच्ची (उम्र लगभग 11 साल) का शव मिला। कुछ ही दूरी पर जंगल में 01 महिला (उम्र लगभग 36 साल) का शव मिला। तीनों शवों की शिनाख्त ग्रामीणों से कराने के बाद मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है, इसलिए प्रकरण के हर पहलुओं की बारीकी से विवेचना की जा रही है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने घटना के संबंध में बताया गया है प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। चूंकि प्रमोद गिद्धी नाम के व्यक्ति ने ग्रामीणों के समक्ष हत्या करने व शवों को दफन करने की बात कही है इसलिए पुलिस के लिए पहला संदेही वही है। प्रमोद गिद्दी घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। प्रमोद गिद्दी ही मुख्य संदेही प्रथम दृष्टया यही प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस द्वारा घटना के सारे संभावित बिन्दुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है, जांच के बाद अंतिम निष्कर्ष निकलेगा।
The post CG Breaking : ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप, नशेड़ी ने महिला व दो बच्चों को मारकर नदी की रेत में दफनाया appeared first on ShreeKanchanpath.