फोन हम सभी के लिए अब जरूरत बन गया है. ये हमेशा टिप-टॉप ठीक से चलता रहे, इसके लिए हम तमाम तरीके को अपनाते हैं. नया फोन लेते ही सब कवर लगा लेते हैं ताकि स्क्रैच न आए, स्क्रीन गार्ड लगा लेते हैं ताकि डिस्प्ले न खराब हो. लेकिन जब फोन पुराना होने लगता है तो कुछ आम दिक्कतों का सामना सभी को करना पड़ता है. जो सबसे आम परेशानी लोगों को होती है, वह ये है कि मोबाइल फोन में चार्जिंग में इशू आने लगता है. फोन या तो स्लो चार्ज होने लगता है, या फिर बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म होने लगती है. हम में से ज्यादातर लोगों को ऐसा लगता है कि अगर ऐसी दिक्कत आ रही है तो मतलब फोन पुराना होने लगा है, और फोन की कुछ गड़बड़ी के कारण ऐसा हो रहा है.लेकिन बता दें कि हमेशा ऐसा नहीं होता है. आपकी कुछ गलत आदतों के चलते भी फोन की बैटरी में समस्या आने लगती है, और बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म होने लगती है. तो आइए जानते हैं कौन सी गलतियां हैं जिन्हें आपको नहीं करना चाहिए और अपनी बैटरी को नए जैसा रखना चाहिए.गर्मी के दिनों में फोन में ओवरहीटिंग की दिक्कत होने लगती है, और आपको पता ही होगा कि चार्जिंग के समय भी बैटरी हीट होती है. लेकिन अगर आपने चार्जिंग के दौरान फोन पर केस लगा रखा है तो बैटरी से निकलने वाली हीट केस की वजह से बाहर नहीं आ पाएगी. बैटरी हीट होने पर चार्जिंग भी रुक जाती है और बैटरी % बढ़ने के बजाए कम होने लगता है. इसलिए सलाह दी जाती है कि फोन को जब भी चार्जिंग पर लगाएं (खासतौर पर गर्मी में) उसके केस/कवर को निकाल कर ही लगाएं.कई बार लोग फोन की बैटरी एकदम कम होने के बाद ही इसे चार्जिंग पर लगाने की सोचते हैं. ऐसे में जरूरी है कि ये जान लिया जाए कि आखिर बैटरी को कितना % होने पर चार्ज करना चाहिए. कहा जाता है कि अगर आप अपने फोन की बैटरी को 10-15% तक पहुंचने के बाद ही चार्जिंग पर लगाते हैं तो इससे बैटरी पर बुरा असर पड़ता है और धीरे-धीरे बैटरी कमजोर पड़ जाती है.फोन को रातभर चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देना भी किसी भी फोन के लिए अच्छा नहीं होता है. कहा जाता है कि फोन के लिए ओवरचार्जिंग भी बैटरी की हेल्थ के लिए ठीक साबित नहीं होती है और समय के साथ बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है.
0 2,504 2 minutes read