रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बुजुर्गों के लिए शुरू की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत रायपु व बलौदा बाजार के 800 यात्रियों का जत्था 6 दिसंबर को बाबाधाम की यात्रा पर रवाना हुआ। केबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने सभी यात्रियों को शुभकामनाएं भी दीं। इस मौके पर समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक अरविंद गेडाम व उपसंचालक सिनी वाली गोयल उपस्थित रहे।
यह यात्रा छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का एक हिस्सा है, जिसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा कराई जाती है। रायपुर 509 बलौदाबाजार 271 व अन्य 20 यात्रियों के साथ कुल 800 यात्रियों को रायपुर रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन द्वारा झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना किया गया। इस दौरान बाबाधाम के अलावा बजरंग बली मंदिर, अनुकूल ठाकुर जी सत्संग मंदिर के भी दर्शन करेंगे।
ट्रेन के रवाना होने के पूर्व मंत्री टंकराम वर्मा ने सभी यात्रियों से मुलाकात भी की। सभी से बातचीत कर यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना’ के तहत चलाई गई विशेष ट्रेन को रायपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। देवघर (झारखंड) स्थित बाबा बैद्यनाथ पवित्र धाम के दर्शन हेतु प्रस्थान करने वाले श्रद्धालुओं में अद्भुत उत्साह और आस्था दिखाई दी। सभी यात्रियों के जीवन में यह यात्रा मंगलमय हो, भोलेनाथ की कृपा सदैव सभी पर बनी रहे, यही कामना है।
The post मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना : रायपुर-बलौदाबाजार के 800 यात्री बाबाधाम की यात्रा पर रवाना appeared first on ShreeKanchanpath.


