भिलाई। एम. जे. स्कूल भिलाई के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत इनोवेटिव मॉडल ‘SMART-CART’ ने SAMVID 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता 18 नवंबर को श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में आयोजित की गई थी। यह उपलब्धि हमारे विद्यार्थियों की रचनात्मकता, मेहनत और नवाचार के प्रति समर्पण का उत्कृष्ट प्रमाण है।
इसी के साथ एम. जे. स्कूल में हाल ही में कई नई शैक्षणिक गतिविधियों और आधुनिक पहल की शुरुआत की गई है। विद्यालय अब Kindiedays Finland के साथ एकेडमिक कोलैबोरेशन में जुड़ा है, जिसके माध्यम से भिलाई में ही छात्रों को विश्व-स्तरीय शिक्षा प्रदान की जा रही है। यह पहल विद्यार्थियों को ग्लोबल स्टैंडड्र्स के अनुरूप अपडेटेड और भविष्य-केन्द्रित शिक्षा उपलब्ध कराती है।
विद्यालय परिसर में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी आवश्यक प्रयोगशालाओं (Labs) की उत्तम व्यवस्था की गई है, जहाँ उन्हें Theory के साथ-साथ व्यावहारिक गतिविधियों (Practicals) का भी समुचित अवसर मिलता है। एम. जे. स्कूल निरंतर इस दिशा में कार्य कर रहा है कि हर विद्यार्थी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचारपूर्ण परिवेश और आधुनिक सुविधाओं के साथ अपने भविष्य का मजबूत निर्माण कर सके।
The post एमजे स्कूल भिलाई के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया इनोवेटिव मॉडल, हासिल किया पहला स्थान appeared first on ShreeKanchanpath.


