Blog

पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय ट्रेडिंग फ्रॉड गैंग, रायगढ़ में कारोबारी से की थी एक करोड़ से ज्यादा की ठगी

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय ट्रेडिंग फ्रॉड गैंग का पकड़ा है। यह सभी आरोपी श्रीनगर के हैं और रायगढ़ के एक करोबारी को एक करोड़ से ज्यादा का चूना लगाया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बड़ा खुलासा भी किया है। दरअसल इन शातिर ठगों ने देशभर में 200 से ज्यादा लोगों को अपने ठगी के जाल में फंसाया। पुलिस द्वारा ठगी की राशि को रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के ढिमरापुर निवासी एक उद्योगकर्मी दंपत्ति ने  यूट्यूब पर शेयर ट्रेडिंग का विज्ञापन देखकर एक लिंक पर संपर्क किया। खुद को यूके इंडिया चैनल से जुड़ा बताने वाले कॉलर ने उन्हें एक ऐप डाउनलोड कराकर निवेश शुरू कराया। 20 मई से 30 अगस्त के बीच दंपत्ति से 1 करोड़ 08 लाख 44 हजार 025 रुपये विभिन्न खातों में जमा करवाए गए। जुलाई में जब उन्होंने एकमुश्त 32 लाख जमा किए, तो ऐप में उनकी राशि को 42 करोड़ रुपये दिखाया गया। रकम निकालने कहा गया, तो 5 लाख रुपये ब्रोकरेज शुल्क मांगा गया, जिसे उन्होंने जमा भी कर दिया। इस प्रकार लगातार वे रुपए जमा करते रहे। एक करोड़ से ज्यादा की रकम जमा होने के बाद बाद कॉलर का संपर्क बंद हो गया। इस मामले में 7 सितंबर को पीड़ित की शिकायत पर सिटी कोतवाली थाना में धारा 318 (4) बीएनएस दर्ज किया गया।

बैंक खाते से मिला था क्लू
एसपी दिव्यांग पटेल ने साइबर फ्रॉड के इस गंभीर मामले की स्वयं मॉनिटिरिंग करते हुए सीएसपी मयंक मिश्रा एवं साइबर सेल डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में जांच आगे बढ़ाया गया। साइबर सेल और कोतवाली पुलिस ने ठगी में प्रयुक्त बैंक खातों से लिंक मोबाइल नंबरों का सूक्ष्मता से विश्लेषण किया गया। इसमें पता चला कि पीड़ित के 32.50 लाख रुपये श्रीनगर निवासी यासीर शॉफी चालू के खाते में गए थे। रायगढ़ पुलिस की विशेष टीम को श्रीनगर रवाना किया गया।

Untitled design

श्रीनगर पुलिस की मदद से की छापेमारी
रायगढ़ की पुलिस ने श्रीनगर में स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी कर यासीर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने रकम मेहराज असाई को ट्रांसफर की और कैश भी दिया। इसके बाद पुलिस ने मेहराज असाई को भी गिरफ्तार किया। मेहराज से पूछताछ में उसके बेटे अर्शलान और आरोपी साकीब फारूखदार की अपराध में संलिप्तता की पुष्टि हुई जिन्हें भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। चारों को गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया।

200 से अधिक शिकायतें, करोड़ो का लेनदेन
पुलिस जांच में गिरोह के द्वारा उपयोग किए गए बैंक खातों की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने देश भर के कई राज्यों में लगभग 200 शिकायतें दर्ज है, और 10 करोड़ से भी अधिक का अवैध लेनदेन पाया गया है। साइबर फ्रॉड की पुष्टि होने पर प्रकरण में धारा 111, 3(5) बीएनएस एवं 66 (डी) आईटी एक्ट जोड़ा गया है। पुलिस ने आरोपियों से चार मोबाइल फोन जप्त किए हैं। जांच में यह प्रमाणित हुआ कि पीड़ित के पूरे 1.08 करोड़ रुपये इन्हीं गिरोह के खातों में जमा किए गए थे।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1. यासीर शॉफी चारलू पिता मोहम्मद शॉफी चारलू उम्र 23 साल निवासी नाईच कदल रंजर मस्जिद श्रीनगर थाना जनाकदम जिला श्रीनगर (जम्मू कश्मीर)
2. साकीब फारूखदार पिता फारूख अहमददार उम्र 24 साल साकिन बटमालू फिरोदासबाद थाना बटमालू जिला श्रीनगर (जम्मू कश्मीर)
3. मेहराजउद्दीन असाई पिता गुलामरसुल उम्र 57 साल साकिन सुतरासाई करमनगर श्रीनगर थाना शहीदगंज जिला श्रीनगर (जम्मू कश्मीर)
4. अर्शलन अफॉक पिता मेहराजउद्दीन असाई उम्र 21 साल साकिन सुतरासाई करमनगर श्रीनगर थाना शहीदगंज जिला श्रीनगर (जम्मू कश्मीर)

The post पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय ट्रेडिंग फ्रॉड गैंग, रायगढ़ में कारोबारी से की थी एक करोड़ से ज्यादा की ठगी appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button