भिलाई। नेहरू नगर अग्रसेन चौक के पास एक मकान में रविवार सुबह आग लग गई। जिला अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग को आग लगने की सूचना मिलते ही टीम को रवाना किया गया। कड़ी मशक्कत से फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान काफी सारा सामान जल गया लेकिन किसी व्यक्ति को इससे नुकसान नहीं हुआ। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार नेहरू नगर निवासी रजक अकील खान के घर पर रविवार सुबह आग लगने की सूचना जिला अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग को मिली। र सूचना मिलते ही अग्निशमन के दमकल टीम को मौके पर तत्काल रवाना किया गया। और वहां पहुंचकर अग्निशमन कर्मियों ने बहादुरी से घर में घुसकर आग को बढ़ने से रोका। 1 फायर टेंडर के पानी से आग पर काबू पाया गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टला।
जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आग की चपेट में आकर घर में रखे कई सामान जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण अज्ञात है जिसकी जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई को दलप्रभारी विजय चतुर्वेदी, फायर कर्मी डीवहार, खेमराज, रूपेन्द्र, मनोज व अग्निशमन के कर्मचारियों द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर घटना स्थल पर समय पर पहुंचे और बड़ी घटना होने से पहले आग पर काबू पा लिया।

The post नेहरू नगर के घर में लगी आग,ए काफी सारा सामान जला… फायर कर्मियों ने पाया काबू appeared first on ShreeKanchanpath.