भिलाई। नेशनल चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़के दिव्यांग क्रिकेटरों का चयन होना है। उदयपुर में होने वाले टूर्नामेंट में देशभर के दिव्यांग क्रिकेटरों की टीमें भाग लेंगी। इसमें छत्तीसगढ़ की टीम भी हिस्सा ले रही है। इसके लिए छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय सेलेक्शन कैंप भिलाई में आयोजित किया जा रहा है। यह सेलेक्शन कैंप 5 अक्टुबर 2024 को दिव्यांग ग्राउंड, सेक्टर-10 भिलाई में होगी।
सीडीसीए से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उदयपुर जाने वाले अन्य खिलाड़ी का चयन एवं कैंप लगाना तय है। यह कैंप डीसीसीआई (डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ इंडिया ) के नियमानुसार किया जाना है। इस प्रक्रिया से चयनित खिलाड़ी उदयपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर अपना खेल कौशल दिखा सकेंगे। पिछले दिनों सेक्टर वन क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित हुए सेंट्रल जोन दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में रैंकिंग के आधार पर छत्तीसगढ़ टीम को राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया गया। जिसके उपरांत संस्था के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी को सिलेक्शन कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया। इस कैंप में खिलाड़ियों को भोजन ,एवं रुकवाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इक्छुक खिलाड़ियों का संस्था से पंजीकृत होना अनिवार्य होगा। साथ ही आधार कार्ड, यूडीआईडी कार्ड ओरिजिनल एवं कॉपी साथ में लाना होगा। यह चयन प्रक्रिया टीम के सिनियर कोच अजय विलियम के नेतृत्व में होगी। अधिक जानकारी के लिए मो नंबर 7389213556, 8770592792 पर संपर्क किया जा सकता है।
The post नेशनल चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ के दिव्यांग क्रिकेटरों का चयन, भिलाई में होगा सेलेक्शन कैंप appeared first on ShreeKanchanpath.