रायपुर। राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। रायपुर पुलिस की इंस्टा आईडी को हैक कर लिया गया है। हैकर ने आईडी को न सिर्फ हैक किया बल्कि उससे अश्लील पोस्ट भी की है। आईडी में टेस्ला के मालिक एलन मस्क का फोटो भी लगाया है। रायपुर पुलिस ने इसे संज्ञान में लिया और आईडी से अश्लील कंटेट को हटाया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अचानक रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम आईडी हैक हो गई। पुलिस की साइट पर साइबर अटैक ने हड़कंप मचा दिया है। हैकर ने पुलिस की इंस्टाग्राम आईडी को हैक कर अश्लील पोस्ट कर दिया है। यही नहीं एलन मस्क को भी दिखाया गया है। रायपुर पुलिस की आईडी हैक होने के बाद हो रहे पोस्ट पर अलग अलग कमेंट्स आने लगे। रायपुर पुलिस ने तत्काल इस मामले को संज्ञान में लिया और साइबर सेल को जांच सौंप दी। साइबर सेल की टीम ने इंस्टाग्राम के साथ संपर्क कर अकाउंट को रिकवर करना शुरु किया। साइबर सेल ने अश्लील कंटेट को डिलीट कराया गया। वहीं हैकर की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

The post रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम ID हैक, हैकर ने लगाई एलन मस्क की फोटो, अश्लील पोस्ट भी किया appeared first on ShreeKanchanpath.