भिलाई। खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित खेलो इंडिया विमेंस अस्मिता लीग के जिला व शहर स्तर साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़, बीएसपी साइक्लिंग क्लब एवं साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ दुर्ग जिला के संयुक्त तत्वाधान में रविवार 6 जुलाई को सुबह 8:30 बजे प्रगति भवन सिविक सेंटर में यह प्रतियोगिता आयोजित है।
साइकिलिंग ऐसोशिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव विनायक चन्नावर ने बताया कि प्रतियोगिता का आरंभ प्रगति भवन से होगा और वहीं समापन भी होगा। उक्त प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल होंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता, दुर्ग भिलाई के बालिका व महिलाओं के लिए खुली प्रतियोगिता है। जिसमें दो वर्ग हैं जूनियर 18 वर्ष उम्र तक के प्रतिभागियों को 10 किमी एवं सीनियर वर्ग 18 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागियों को 20 किमी की साइकिल रेस करनी होगी।

महासचिव चन्नावर ने बताया कि प्रतियोगी को निःशुल्क ऑनलाइन पंजीयन करना होगा। प्रतियोगिता में किसी भी प्रकार की साइकिल का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन हेलमेट अनिवार्य है। प्रतियोगिता उपरांत समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पदक से सम्मानित किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन https://account.kheloindia.gov.in/#/athlete-signup पर जाकर कर किया जा सकता है।

The post अस्मिता वूमेंस साइकलिंग लीग 6 जुलाई को भिलाई में, दो वर्गों में होगी प्रतियोगिता appeared first on ShreeKanchanpath.