*पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय महाराजपुर में कबीरधाम पुलिस का साइबर जागरूकता कार्यक्रम – बच्चों को दिए गए डिजिटल सुरक्षा के मूलमंत्र*
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल (रा.पु.से.) तथा श्री पंकज पटेल (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर के पर्यवेक्षण में दिनांक 16 सितम्बर 2025 को प्रधानमंत्री श्री केंद्रीय विद्यालय, महाराजपुर कवर्धा में विशेष साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को डिजिटल सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग करने, मजबूत पासवर्ड बनाने और उन्हें किसी के साथ साझा न करने, ओटीपी या बैंकिंग डिटेल्स साझा न करने, सोशल मीडिया पर अज्ञात व्यक्तियों से दूरी बनाने, संदिग्ध लिंक या ई-मेल पर क्लिक न करने, गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर सावधानी बरतने तथा ऑनलाइन क्लासेस में सुरक्षा के उपायों के बारे में बताया गया।
साथ ही बच्चों को यह भी समझाया गया कि साइबर बुलिंग, फर्जी प्रोफाइल बनाकर धोखाधड़ी, फिशिंग, साइबर ठगी, लॉटरी या इनाम के नाम पर धोखा, नौकरी एवं कर्ज के झांसे, पोर्नोग्राफी, ऑनलाइन गेम्स की लत और डिजिटल धोखाधड़ी जैसे अपराध आज तेजी से बढ़ रहे हैं। इनसे बचने का सबसे प्रभावी तरीका है कि हम जागरूक रहें, जानकारी को सत्यापित करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी माता-पिता एवं पुलिस को दें।
महिला एवं बाल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बच्चों को यह भी बताया गया कि महिला एवं बच्चों संबंधी अपराधों की रोकथाम और सुरक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा “अभिव्यक्ति ऐप” बनाया गया है। इस ऐप के माध्यम से कोई भी महिला या बच्चा अपनी शिकायत सीधे पुलिस तक सुरक्षित तरीके से पहुँचा सकता है। अधिकारियों ने बच्चों को भरोसा दिलाया कि पुलिस हर परिस्थिति में उनके साथ है और ऐसे ऐप्स का उद्देश्य उन्हें सुरक्षित और निर्भीक बनाना है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को जिम्मेदार नेटिजन बनाना, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का सकारात्मक और सुरक्षित उपयोग करना तथा भविष्य में उन्हें साइबर अपराधों से बचाव के लिए सक्षम बनाना रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री सुशील कुमार, एसडीओपी कवर्धा श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक श्री महेश प्रधान, महिला थाना कवर्धा से एएसआई श्रीमती विजया कैवर्त, साइबर सेल के कर्मचारी तथा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
कबीरधाम पुलिस का यह सतत प्रयास नयी पीढ़ी को न केवल शिक्षा में बल्कि डिजिटल सुरक्षा एवं महिला एवं बच्चों की सुरक्षा के क्षेत्र में भी जागरूक और सशक्त बना रहा है।