Blog

धर गए राहगीरों से लूट करने वाले बदमाश, दुर्ग भिलाई में 14 वारदातों को दिया था अंजाम

भिलाई। राहगीरों के लिए आतंक का पर्याय बन चुके बाइक सवार लूटेरों को पुलिस ने पकड़ लिया है। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को निशाना बनाने वाले इस गिरोह के कुल 9 आरोपी पकड़े गए हैं। इनमें 3 बालिग व 6 नाबालिग शामिल हैं। लूट, चोरी, झपटमारी, हत्या के प्रयास सहित विभिन्न थानो में 14 मामले इनके खिलाफ दर्ज हैं।

बता दें दुर्ग जिले में विगत कुछ दिनों में विभिन्न थाना क्षेत्रो में राहगिरो को निशाना बनाकर उनसे मोबाईल, नगदी को छिनकर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो जाते थे। विभिन्न थानी क्षेत्रों में जिसकी प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। झपट मारी की घटना पर रोक लगाने हेतु दुर्ग पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान थाना भिलाई नगर के 04 प्रकरण, मोहन नगर के 01 प्रकरण, चौकी स्मृति नगर 01 प्रकरण, वैशाली नगर 01 प्रकरण, खुर्सीपार 02 प्रकरण, जामुल 01 प्रकरण, चौकी जेवरा सिरसा 03 प्रकरण कुल 14 प्रकरणो में आरोपियो कि गिरफ्तारी एवं उनसे घटना में प्रयुक्त हथियारो की जब्ती एवं रकम की बरामदगी की गई है।

इन प्रकरणों में एसीसीयू एवं विभिन्न थानों की टीम शहर के घटना स्थलो के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज एवं टेकनिकल सूचना के आधार पर 03 आरोपियो की पहचान स्थापित हुई जिनको घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियो के नाम बताये और विभिन्न थाना क्षेत्रो के प्रकरणो में शामिल होकर घटना कारित करना स्वीकार किये। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की भी पहचान की गई प्रार्थियों से भी आरोपियों के पहचान कराई गई जिसमें प्रार्थियों ने आरोपियों को पहचाना। 03 आरोपी टिल्लू उर्फ कुनाल, आलम, और अनुज एवं 06 विधि से संधर्षरत आपचारी बालको की संलिप्तता स्पष्ट हुई। 1 बालिग एवं 6 नाबालिग को विधिवत् हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरेण्डम के आधार पर जप्ती किया गया एवं माननीय न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियो से जप्त सामाग्री में 04 मोबाईल, 02 चाकू, 01 कटर, 03 दो पहिया वाहन को जब्त किया गया।

Untitled design

The post धर गए राहगीरों से लूट करने वाले बदमाश, दुर्ग भिलाई में 14 वारदातों को दिया था अंजाम appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button