देश दुनिया

मां संग स्कूटर पर बैठी छोटी बच्ची की मस्ती ने जीता यूजर्स का दिल, Viral Video देख बोले – सबसे अच्छे होते हैं बचपन के दिन

बचपन के दिन सबसे अच्छे होते हैं। शायद ही कोई ऐसा होता जो इस बात से इत्तेफाक नहीं रखता है। लोगों के हजारों सपनों में से एक सपना यह भी होता है कि उनके बचपन के दिन वापस आ जाएं। बचपन होता ही है ऐसा कि सभी को उसे वापस जीने की चाह होती है। ना नौकरी-पेशा की चिंता, ना घर-परिवार की जिम्मेदारी, केवल मस्ती।

स्कूटी पर बैठे-बैठे गाना गा रही थी बच्ची

इंटरनेट पर इनदिनों एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जो अपनी मां के साथ स्कूल से लौटते वक्त मस्ती करते दिख रही है। वीडियो जिसे एक्स पर शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि स्कूटी सिग्नल पर रूकी हुई है, जबकि एक बच्ची जो अपनी मां के साथ स्कूल को लौट रही है, वो स्कूटी पर बैठे-बैठे बेफिक्र गाना गा रही है।वीडियो जिसे संभवतः स्कूटी के पीछे खड़े किसी वाहन से रिकॉर्ड किया गया है में दिखाया गया है कि बच्ची स्कूटी पर पीछे की ओर चेहरा करके बैठी है और कुछ-कुछ गा रही है। साथ ही बीच-बीच में वो अपनी मां से भी बात कर रही है। हालांकि, वीडियो में यह स्पष्ट सुनाई नहीं दे रहा कि वो क्या बोल रही है।एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में बच्ची की मस्ती और बेफिक्री देख यूजर्स का दिल खुश हो गया है। कमेंट सेक्शन में उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद किया है। हालांकि, कुछ ने बच्ची के गाड़ी पर बैठने के तरीके को गलत बताया है और सावधानी बरतने की अपील की है। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को दो लाख से अधिक यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 9 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है।

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “सच में, बचपन के दिन सबसे अच्छे होते हैं।” दूसरे यूजर ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि आपने नाबालिग बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने से पहले उस माता-पिता से इजाजत ली होगी? वहां बहुत सारे पीडोफाइल और पागल लोग छिपे हुए हैं और बाइक की नंबर प्लेट ही सब कुछ बता रही है।”

तीसरे यूजर ने कहा, “मैडम बच्ची की खातिर ही हेलमेट लगा लिया करिए….या कृपया 2 व्हीलर या 4 व्हीलर में अंतर समझिए जिस हिसाब से बिटिया बैठी है…।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “बच्चों की मासूमियत ही संसार को रहने लायक बनाती है वरना बड़े तो चालाकियों में ही जिंदगी गुजार देते हैं।”

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button