भिलाई। जुनवानी नाले में मछली पकड़ने के दौरान नाले में बहे दूसरे शख्स का भी शव बरामद कर लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एसडीआरएफ की टीम ने गुरुवार को दूसरे युवक पवन खुटेल का शव बरामद किया। एक दिन पहले बुधवार को पिल्लू निषाद का शव बरामद किया गया था। दोनों के शवों को पुलिस के सुपूर्द कर दिया गया।
बता दें कि जुनवानी रोड पर एमजे कॉलेज के पास नाले में मंगलवार देर रात मछली पकड़ने पहुंचे विनोबा नगर जुनवानी निवासी पवन खुटेल व पीलू निषाद फिसल कर बह गए। बारिश के कारण बहाव तेज था और जिससे वे बह गए। हादसे की सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार को सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरशेन शुरू किया। दिनभर की तलाश के बाद बुधवार शाम को इनमें एक पीलू निषाद का शव बरामद किया गया। वहीं पवन खुटेल की तलाश जारी रही।
रात ज्यादा होने के कारण एसडीआरएफ ने रेस्क्यू रोक दिया और गुरुवार को सुबह फिर से तलाश शुरू की गई। गुरुवार को एसडीआरफ को सफलता मिली और पवन खुटेल का शव भी बरामद किया गया। एसडीआरएफ ने शव को पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

The post Bhilai Breaking : जुनवानी नाले में बहे दूसरे शख्स का भी शव बरामद, मछली पकड़ने क दौरान फिसल गए थे दोनों appeared first on ShreeKanchanpath.