रायपुर। राजधानी में सेंट्रल जेल के बाहर सोमवार दोपहर को फायरिंग करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जब बदमाशों को गिरफ्तार कर ला रही थी तो दोनों लंगड़ाते दिखे। दोनों बदमाश रायपुर शहर छोड़कर भागने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनों को रायपुर-दुर्ग की सीमा पर गिरफ्तार किया है। फिलहाल गंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें सोमवार की दोपहर को शेख साहिल नाम का युवक जेल में बंद अपने भाई से मिलने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचा था। शेख साहिल निगरानी बदमाश है और उसके खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं। मुलाकात के बाद बाहर निकलते ही हमलावरों में शामिल एक युवक शेख साहिल से बातचीत करने लगा। इसी दौरान दूसरे युवक ने गोली चला दी। हमला करने के बाद आरोपी भाग गए थे। गोली शेख साहिल के गले में लगी। आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज जारी है।
राजधानी में दिन दहाड़े सेंट्रल जेल के पास इस तरह के हमले ने पुलिस के सामने बड़ी चुनौति खड़ी कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने भी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस लगातार आरोपियों का पता लगा रही थी। हमलावरों को पकड़ने के लिए रायपुर पुलिस ने शहर की सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाने के साथ ही नाकेबंदी भी लगायी। इस दौरान पुलिस ने रायपुर और दुर्ग की सीमा पर मौजुद नंदनवन के पास से शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज (उम्र 25 साल) और मोहम्मद शाहरूख को धर दबोचा। दोनों शहर छोड़ने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही उन्हें पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किये गए कट्टे को भी बरामद किया है। वहीं इस वारदात में शामिल एक और आरोपी फरार है, जिसका नाम हीरा छुरा है। यह तीनों आरोपी मौदहापारा के रहने वाले है।
पुरानी रंजिश के कारण हमला
पुलिस के अनुसार यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है। घायल शेख साहिल से आरोपी की पुरानी रंजिश की बात सामने आई है। इसलिए हमला करने के लिए बकायदा प्लानिंग की गई और वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात के वक्त शाहनवाज और शाहरुख के अलावा उनके साथ एक दूसरी बाइक पर दो अन्य युवक सवार थे। इनकी योजना थी कि अगर पहले हमले में कोई चूक हुई तो दूसरी बाइक पर सवार हमलावर साहिल पर गोली चलाकर फरार हो जाएंगे। फिलहाल पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में लगी है।
The post रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर फायरिंग करने वाले पकड़ाए, पुलिस की गिरफ्त में लंगड़ाते दिखे आरोपी… शहर छोड़ने की फिराक में थे दोनों appeared first on ShreeKanchanpath.