Blog

म्यांमार के बुद्ध मंदिर के प्रतिरूप भव्य पंडाल में विराजेंगे गणपति

जोन-2 चरोदा में धूमधाम से मनेगा गणेशोत्सव
भिलाई । नव युवा चेतना मंच द्वारा चरोदा के जोन-2 रेलवे कॉलोनी में इस बार भी गणेशोत्सव का आयोजन पूरी भव्यता के साथ किया जा रहा है। इस बार यहां बनाए जा रहे भव्य पंडाल में थाईलैंड के म्यांमार शहर में स्थित बुद्ध मंदिर का हूबहू प्रतिरुप नजर आएगा। इस भव्य पंडाल में 15 फीट ऊंची भगवान गणेश जी की प्रतिमा विराजमान कर आकर्षक झांकियां भी रखी जाएगी।

नव युवा चेतना मंच द्वारा चरोदा के जोन-2 रेलवे कॉलोनी में गणेशोत्सव का यह 19 वां वर्ष है। इससे पहले यहां सेन्ट्रल विस्टा, वृंदावन के प्रेम मंदिर और अयोध्या के राम मंदिर का मिश्रित तथा जोधपुर के महल के प्रतिरुप का भव्य तरीके से बनाया गया पंडाल जबरदस्त तरीके से आकर्षण बिखेरने में सफल रहा था। आयोजन समिति इस बार के गणेशोत्सव के लिए ऐसा पंडाल तैयार कर रही है जो म्यांमार के बुद्ध मंदिर जैसा दिखेगा। पश्चिम बंगाल से आए लगभग 40 कारीगरों का समूह इस पंडाल को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। पंडाल की ऊंचाई लगभग 120 फीट और चौड़ाई 110 रखी गई है।

CEC

नव युवा चेतना मंच के संरक्षक एवं पार्षद चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, अध्यक्ष जय प्रकाश पाण्डेय व कोषाध्यक्ष सनातन कुमार ठाकुर ने बताया कि पंडाल में आकर भगवान गणेश जी का दर्शन करने के लिए किसी भी तरह के वीआईपी पास या शुल्क नहीं रखा गया है। सामान्य ढंग से कतारबद्ध होकर प्रत्येक भक्त दर्शन कर सकते हैं।

Untitled design

लाइटिंग सिस्टम ऐसी रखी जाएगी कि रात में पंडाल का जबरदस्त आकर्षण देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि गत वर्षों की तरह इस बार भी आने वाले दर्शनार्थियों के मनोरंजन के लिए गणेशोत्सव पंडाल के सामने मीना बाजार और झूले आदि का भी विशेष रूप से व्यवस्था रहेगी।

The post म्यांमार के बुद्ध मंदिर के प्रतिरूप भव्य पंडाल में विराजेंगे गणपति appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button