छत्तीसगढ़

थाना पिपरिया पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई — दो नाबालिक बालिकाएं सुरक्षित बरामद

*थाना पिपरिया पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई — दो नाबालिक बालिकाएं सुरक्षित बरामद*

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा डीएसपी मुख्यालय श्री आशीष शुक्ला के पर्यवेक्षण में थाना पिपरिया पुलिस द्वारा गुम हुई दो नाबालिक बालिकाओं को सुरक्षित बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गई।

दिनांक 13 अगस्त एवं 21 अगस्त 2025 को थाना पिपरिया क्षेत्र से दो नाबालिक बालिकाओं के गुम होने की अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज की गई थी। दोनों प्रकरणों में अपराध क्रमांक दर्ज कर भारतीय दंड संहिता की धारा 137(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कश्यप के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा दोनों प्रकरणों में समानांतर रूप से सतत प्रयास किया गया। तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन एवं मुखबिरों की सूचना का सूक्ष्म विश्लेषण कर पुलिस ने कार्रवाई को गति दी।

कठोर मेहनत और योजनाबद्ध प्रयास के परिणामस्वरूप पुलिस टीम ने एक नाबालिक बालिका को रायपुर से तथा दूसरी नाबालिक बालिका को कवर्धा से सुरक्षित दस्तयाब किया। दस्तयाब की गई दोनों बालिकाओं को विधिसम्मत कार्यवाही पूर्ण कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

इस पूरी कार्रवाई में थाना पिपरिया पुलिस टीम के अधिकारी-कर्मचारियों की त्वरित प्रतिक्रिया और समर्पण स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। इस सफलता से परिजनों को राहत मिली है तथा क्षेत्रवासियों में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।

पुलिस विभाग स्पष्ट चेतावनी देता है कि नाबालिकों को बहला-फुसलाकर भगाने या उन्हें किसी भी प्रकार से गुमराह करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या सहयोग करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा।

पुलिस द्वारा अभिभावकों से पुनः अपील की जाती है कि वे बच्चों की गतिविधियों, मित्रों, मोबाइल के उपयोग तथा विद्यालय में उपस्थिति पर सतत निगरानी रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button