देश दुनिया

रेड अलर्ट के बीच 25 व 26 अगस्त को स्कूलों में अवकाश घोषित, आदेश जारी School Holiday

राजस्थान में मानसून की सक्रियता और भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन ने जयपुर, दौसा और नागौर जिलों में 25 और 26 अगस्त 2025 को अवकाश घोषित किया है। जिला कलक्टरों द्वारा जारी आदेश के अनुसार इन जिलों के सभी सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालय, कोचिंग संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र दो दिन बंद रहेंगे।

जयपुर में स्कूल और आंगनबाड़ी रहेंगे बंद

जयपुर जिला कलक्टर एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने आदेश जारी कर बताया कि 25 और 26 अगस्त को जिले के सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। बारिश से सुरक्षा और विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

दौसा जिले में भी घोषित हुआ अवकाश

दौसा जिला प्रशासन ने जानकारी दी कि बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिले के प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। दोनों दिन सभी शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी।

नागौर में कलक्टर ने जारी किए आदेश

नागौर जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि 25 और 26 अगस्त को सभी राजकीय व निजी विद्यालय, कोचिंग संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। जिले में भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

अलवर और जोधपुर में धार्मिक मेलों के कारण छुट्टी

अलवर: 26 अगस्त को जिले में पांडुपोल का मेला आयोजित होगा। इस कारण सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा।

जोधपुर: 25 अगस्त को रामदेवरा मेले के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

राजस्थान में बारिश से बिगड़े हालात

हाड़ौती और आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए छुट्टियों का ऐलान किया है ताकि विद्यार्थी और अभिभावक किसी तरह की परेशानी में न पड़ें।

 

नोट: यह जानकारी जिला प्रशासन और सरकारी आदेशों के आधार पर तैयार की गई है। छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने क्षेत्र की आधिकारिक अधिसूचना जरूर देखें।

 

 

 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button