आजकल के दौर में हर कोई हंसना भूल गया है. हर किसी के पास कुछ ना कुछ चीजों को लेकर तनाव है. कोई अपने कामकाज से परेशान है तो कोई अपनी जिंदगी से. ऐसे में लोगों ने हंसना छोड़ दिया है. अब लोग हंसने के लिए पैसे खर्च करते हैं. कोई कॉमेडी शो देखने जाता है तो कोई ओटीटी पर कॉमेडी फिल्में देख रहा है. हम आपके लिए लाए हैं, जबरदस्त चुटकुले, जिसे आप पढ़ते ही खिलखिलाकर हंसने लगेंगे. पढ़िए मजेदार जोक्स…
जीजा ने साली से कहा- काश तुम शक्कर होती, तभी तुम मीठा बोलती
साली- काश आप अदरक होते, कसम से जी भर के कूटती
जीजा- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी
साली- पर सीन क्या है
जीजा- तुम्हें पानी में धीरे-धीरे जाना है.
साली- ओह वाओ, पर फिल्म का नाम क्या है
जीजा- गई भैंस पानी में
साली- आई लव यू का अविष्कार किस देश में हुआ
जीजा- चीन में
साली- वह कैसे
जीजा- साली साहिबा इसमें चीनी गुण हैं, ना कोई गारंटी है, ना कोई वारंटी है, चले तो जिंदगी भर, न चले तो घंटे भर
जीजा- साली जी, मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी
साली- अरे जीजा जी, समझदार औरत आपसे कभी शादी नहीं कर सकती
जीजा जी- बस मुझे यही साबित करना था, तुम्हारी दीदी समझदार नहीं है
गोलू अपने गर्लफ्रेंड के साथ पार्क में पेड़ के पीछे खड़ा था
तभी एक अंकल आए और गोलू से बोले- बेटा क्या यही हमारी संस्कृति है
गोलू- नहीं अंकल ये संगीता है, आप दूसरे पेड़ के पीछे चेक करो
बेटा- मां आजतक आपने मुझे वो बात नहीं बताई
मां- कौन सी बात
बेटा- वही जो आप हमेशा कहती हैं न, कि तू घर आ फिर तुझे बताती हूं.
टीचर (चिंटू से)- बाबर भारत में कब आया
चिंटू- पता नहीं मै
टीचर- बोर्ड पर नहीं देख सकते, नाम के साथ ही लिखा है
चिंटू- सॉरी मैम, मैंने सोचा शायद वह उसका फोन नंबर है.