नई दिल्ली। मोबाइल पर रियल मनी को सपोर्ट करने व लोगों को लालच देने वाले प्लेटफार्म पर रोक के लिए सरकार द्वारा लाए गए ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन व विनियमन विधेयक, 2025 विधेयक को राज्यसभा में भी बिना किसी बहस के पारित कर दिया गया। इस बिल को लेकर विपक्ष का भी रुख साफ दिख रहा है। एक दिन पहले लोकसभा में भी इस बिल को बिना किसी चर्चा के पास किया। अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा और वहां से पास होने के बाद इसे कानून बना दिया जाएगा।
ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन व विनियमन विधेयक, 2025 के लोकसभा व राज्यसभा में पारित होने के बाद ऐसे सभी प्लेटफार्म पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं जो लोगों को कुछ रुपए लगाकर लाखों करोड़ों रुपए जीतने का ऑफर देती हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा प्रस्तुत इस विधेयक का उद्देश्य ईस्पोर्ट्स और ऑनलाइन सोशल गेमिंग को छोड़कर सभी प्रकार के ऑनलाइन मनी गेम्स पर प्रतिबंध लगाना है। गुरुवार को विपक्षी सदस्यों की ओर से प्रस्तुत संशोधनों को अस्वीकार करने के बाद राज्यसभा ने इसे मंजूरी दे दी।

इसमें ऑनलाइन मनी गेम्स से संबंधित विज्ञापनों पर भी रोक लगाने और बैंकों और वित्तीय संस्थाओं को ऐसे किसी भी गेम के लिए धन की सुविधा प्रदान करने या हस्तांतरण करने से रोकने का प्रावधान है। ऑनलाइन मनी गेम्स में पैसा जमा करके मौद्रिक और अन्य पुरस्कार जीतने की उम्मीद की जाती है। सरकार का मकसद ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में सट्टेबाजी को बढ़ावा देने और जुए में शामिल कंपनियों पर नकेल कसना है।

जानिए ऑनलाइन गेमिंग बिल का असर किन-किन ऐप्स पर पड़ेगा
फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म Dream11, My11Circle जैसे एप पर खतरा मंडरा रहा है। इन दोनों प्लेटफार्म पर यूजर को अपनी वर्चुअल टीम बनानी होती है. क्रिकेट में दोनों टीमों को मिलाकर 11-11 कुल 22 खिलाड़ी होते हैं. इन्ही 22 प्लेयर्स में से 11 प्लेयर्स को चुनकर एक टीम बनानी होती है। मैच के दौरान जो प्लेयर जैसा परफॉर्म करता है, उस हिसाब से पॉइंट्स बनते जाते हैं. आखिर में जिसके पास सबसे अधिक पॉइंट्स होता है वह कॉन्टेस्ट जीत जाता है।
इसमें इनामी राशि करोड़ों में होती है ओर एंट्री फीस ली जाती है। गूगल प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इन दोनों एप्स को डाउनलोड कर रखा है। इस प्लेटफार्म पर सभी तरह के स्पोर्टस में वर्चुअल टीम बनाकर रुपए कमाने का लालच दिया जाता है। इसके अलावा WinZO भी रियल-मनी फॉर्मेट पर बेस्ड है. इसके कार्ड गेम्स, कैजुअल गेम्स और क्विज के जरिए कॉन्टेस्ट में शामिल होकर कैश रिवॉर्ड जीतने का मौका मिलता है। इसके साथ ही इनके अलावा, Howzat – Fantasy Cricket App, SG11 Fantasy, Junglee Games (Junglee Rummy, Junglee Poker), Games24x7 (My11Circle, RummyCircle), PokerBaazi, Nazara Technologies, GamesKraft और MyTeam11 जैसे गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी इस वक्त खतरे की घंटी लटक रही है। यदि यह बिल कानून बन जाता है तो इन सभी एप्स पर ताला लग सकता है।
The post ऑनलाइन गेमिंग विधेयक राज्यसभा से भी पारित, राष्ट्रपति के पास जाएगा बिल, फिर बनेगा कानून… जानिए इससे जुड़ी खास बातें appeared first on ShreeKanchanpath.