कोरबा। ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से कोरबा के एक व्यापारी को प्रोटीन पाउडर की जगह गेहूं-चावल का आटा भरा डिब्बा भेज दिया गया। पार्सल खोलने पर उसे इसकी जानकारी हुई। इस मामले में व्यापारी ने उपभोक्ता फोरम और खाद विभाग से शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल यह गोलमाल कोरबा के रवि शंकर शुक्ला नगर से सामने आया है। रवि शंकर शुक्ला नगर के निवासी व्यापारी उत्तम चंद्र गोयल ने बताया कि उन्होंने फ्लिपकार्ट के जरिए प्रोटीन पाउडर का ऑर्डर दिया था। जब प्रोडक्ट उनके पास पहुंचा और उन्होंने उसकी पैकिंग खोली, तो यह देखकर दंग रह गए कि अंदर प्रोटीन पाउडर के बजाय गेहूं और चावल का मिलावटी आटा था। व्यापारी ने उत्तम चंद्र गोयल ने बताया कि उन्होंने इस धोखाधड़ी की शिकायत उपभोक्ता फोरम और खाद विभाग में की।

जालसाजी साबित करने फिर से दिया उसी प्रोडक्ट का ऑर्डर
उत्तम चंद्र गोयल शिकायत करने के बाद भी एक बार फिर से उसी प्रोडक्ट का ऑर्डर दिया ताकि वे इस जालसाजी को साबित कर सकें। जब ई-कार्ट का डिलीवरी स्टाफ दोबारा सामान लेकर उनके घर पहुंचा, तो उत्तम चंद्र गोयल ने उनके सामने ही पैकेट खोला। आश्चर्यजनक रूप से, इस बार भी पैकेट के अंदर वही मिलावटी आटा निकला।

इस पूरे घटना क्रम के बाद उत्तम चंद्र गोयल ने ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर अपनी निराशा जाहिर की है। उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि वे फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों से सामान मंगाने से बचें। यह मामला एक बार फिर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करता है। उपभोक्ताओं की सुरक्षा और सही उत्पाद की डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए ऐसी कंपनियों की जवाबदेही तय करने की मांग उठने लगी है।
The post ऑनलाइन शॉपिंग पड़ गई भारी… कोरबा में व्यापारी ने मंगाया प्रोटीन पाउडर, डिब्बे में भरा था गेहूं-चावल का आटा appeared first on ShreeKanchanpath.