देश दुनिया

जब विपक्ष चर्चा का हिस्सा ही नहीं है तो…’, शशि थरूर ने शुभांशु शुक्ला की तारीफ में पढ़े कसीदे; कांग्रेस को दिखाया आईना

दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की ऐतिहासिक यात्रा की जमकर तारीफ की।

उन्होंने इसे भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान की महत्वाकांक्षा का ‘शक्तिशाली प्रतीक’ बताया और आगामी गगनयान मिशन के लिए एक अहम कदम बताया। थरूर का यह बयान ऐसे वक्त में आया, जब विपक्ष ने लोकसभा में इस मिशन पर चर्चा में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया।थरूर ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) पोस्ट में कहा, “चूंकि विपक्ष इस खास चर्चा में हिस्सा नहीं ले रहा, मैं कहना चाहूंगा कि कैप्टन शुभांशु शुक्ला की हालिया आईएसएस यात्रा पर सभी भारतीयों को गर्व है। यह हमारी मानव अंतरिक्ष उड़ान योजना, गगनयान की ओर एक बड़ा कदम है।”

अनमोल अनुभव और तकनीकी तरक्की

थरूर ने बताया कि शुभांशु शुक्ला की यह उड़ान भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के लिए अनमोल अनुभव लेकर आई है, जो सिमुलेशन में हासिल नहीं हो सकता था। इस मिशन ने अंतरिक्ष यान के सिस्टम, लॉन्च की प्रक्रिया और माइक्रोग्रैविटी के मानसिक व शारीरिक प्रभावों पर पहली बार जानकारी दी। ये जानकारियां गगनयान मिशन को और सुरक्षित व बेहतर बनाने में मदद करेंगी।

उन्होंने कहा कि इस मिशन ने भारतीय सिस्टम और प्रोटोकॉल को असल अंतरिक्ष माहौल में परखा है। इसके साथ ही, मानव स्वास्थ्य और पौधों की वृद्धि पर हुए प्रयोगों से वैज्ञानिक नतीजे मिले, जो भविष्य की भारतीय अंतरिक्ष उड़ानों के लिए लाइफ-सपोर्ट और मेडिकल सिस्टम को आकार देंगे

भारत की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं का प्रतीक’

थरूर ने इस मिशन के कूटनीतिक महत्व को भी रेखांकित किया। उन्होंने इसे वैश्विक अंतरिक्ष कूटनीति में एक मील का पत्थर बताया, जिसने भारत की बहुराष्ट्रीय सहयोग की तैयारियों को दिखाया और संयुक्त शोध और निवेश के नए रास्ते खोले।

उन्होंने कहा, “कैप्टन शुक्ला की ऐतिहासिक उड़ान भारत की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं का प्रतीक है। इसने देश की कल्पनाओं को झकझोरा है और नई पीढ़ी को विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग, गणित और अंतरिक्ष अध्ययन में करियर बनाने की प्रेरणा दी है। ये भारत के लंबे समय के अंतरिक्ष लक्ष्यों के लिए बेहद जरूरी है। बहुत खूब, कमांडर

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button