सर्दियों में करी पत्ता हर खाने के स्वाद को बढ़ा देता हैं. इसके हरे-भरे पत्ते न सिर्फ खाने में स्वाद बढ़ाते हैं, बल्कि इसमें औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. ऐसे में अगर आप ताजा हरे-भरे करी के पत्ते को अपने घर की बालकनी, छत या बगीचे में उगाना चाहते हैं, तो थोड़ी-सी मेहनत करके आप इसके पौधे को अपने घर पर आसानी से लगा सकते हैं. तो आइए जानते हैं ठंड के मौसम में आसानी से घर पर करी पत्ते के पौधे को लगाने और देखभाल करने का सही तरीका.
करी पत्ते का पौधा कैसे लगाएं?
आप करी पत्ते का पौधा नर्सरी से खरीद सकते हैं या बीज से भी उगा सकते हैं. इसके बीज को लगाने के लिए मिट्टी में इसे लगभग 1 इंच गहराई में लगाएं और हल्का पानी देकर धूप वाली जगह पर रखें.
मिट्टी कैसी होनी चाहिए?
करी पत्ता का पौधा लगाने के लिए मिट्टी हल्की और पानी निकलने वाली होनी चाहिए.
पौधे को कैसे लगाएं?
इसे लगाने के लिए सबसे पहले एक गमला लें, जैसे-जैसे पौधा बड़ा होता जाए, उसे बड़े गमले में ट्रांसफर करें. करी पत्ते के पौधे को धूप में रखना अच्छा होता है इसलिए आप इसमें रोजाना 5 से 6 घंटे सीधी धूप में रखें.
पानी कब और कितना डालें?
सर्दियों में हफ्ते में 2-3 बार पानी डालें. ध्यान रखें कि मिट्टी गीली न रहे.
करी पत्ते के पौधे की देखभाल कैसे करें?
हर 15–20 दिन में गोबर की खाद डालें. पौधे को कीड़े से दूर रखने के लिए आप इसमें नीम का तेल छिड़के. Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. जगन्नाथ डॉट कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है





