भिलाई। स्मृति चौकी पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर बदमाश को महसमुंद से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 6 जिलों में बेरोजगारों को झांसे में लेकर ठगी है। 30 लाख रुपए से भी ज्यादा की ठगी के मामले में अपराध दर्ज है।
प्रार्थी ढालसिंह वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 6 मार्च 2020 को आरोपी साबास खान के साथ प्रार्थी का परिचय हुआ था। उसने अपने आपको मंत्रालय में बाबू होना बताकर प्रार्थी एवं उनके साथीयों को अपने विश्वास में लेकर मंत्रालय रायपुर एवं पोस्ट ऑफिस में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर नगद एवं बैंक के माध्यम से 30 लाख 94000 हजार रुपए ले लिए। रिपोर्ट पर पुलिस चौकी स्मृति नगर में अपराध क्रमांक 910/2025 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी साबास खान की पता तलाश हेतु पुलिस टीम महासमुंद भेजा गया था, जो स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी साबास खान के घर में दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना दर्री जिला कोरबा, थाना गोलबाजार रायपुर, थाना कोतवाली जिला महासमुंद, थाना बंसतपुर जिला राजनांदगावं व थाना छुरा जिला गरियाबंद में भी ठगी के मामले दर्ज है। इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक गुरूविन्दर सिंग संधु, प्रधान आरक्षक अनुप साहू, आरक्षक अनिकेत चंद्राकर, कौशलेन्द्र सिंह, कमल नारायण सराहनीय रही।

The post नौकरी के नाम पर 6 जिलों में ठगी, शातिर बदमाश दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा, 30 लाख से ज्यादा का है मामला appeared first on ShreeKanchanpath.