भिलाई। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग (PHQC25) के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। व्यापमं द्वारा इसके लिए लिखित परीक्षा दिनाँक 14.09.2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र राज्य के सभी 5 संभाग के मुख्यालयों में बनाया जायेगा।
फिजिकल टेस्ट उपरांत लिखित परीक्षा के लिए योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी की जा चुकी है। अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा संभाग मुख्यालयों में 14 सितंबर 2025 को आयोजित होगी। अभ्यर्थियों से आग्रह है कि वे समय का विशेष ध्यान देवें एवं निर्धारित समय के पूर्व अपने परीक्षा केंद्र में पहुंचे ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 05 अगस्त 2025 (मंगलवार) से प्रारंभ हो चुकी हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2025 (बुधवार) शाम 5:00 बजे तक रहेगी। लिखित परीक्षा 14 सितंबर 2025 (रविवार) को सुबह ली जाएगी। 8 सितंबर 2025 (सोमवार) को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अभ्यर्थी जो परीक्षा में उपस्थित होते हैं, उनका परीक्षा शुल्क व्यापम द्वारा वापस कर दिया जाएगा। परीक्षा शुल्क उसी बैंक खाता में वापस किया जाएगा जिस बैंक खाता से अभ्यर्थी ने ऑनलाइन आवेदन परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है। अभ्यर्थी https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

The post छत्तीसगढ़ में आरक्षक संवर्ग के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी, 27 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन appeared first on ShreeKanchanpath.