Blog

CG Crime : जादू टोना के शक में अधमरा होते तक पिटाई, दो महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जादू टोना के शक में व्यक्ति के घर से बाहर निकालकर मारपीट की गई। पडोसियों ने घर पर परिवार के साथ खाना खा रहा था इतने में पड़ोसी पहुंचे और अधमरा होते तक मारा। व्यक्ति को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में दो आरोपी फरार हैं। मामला चौकी कोतबा क्षेत्रांतर्गत ग्राम लकरामुड़ा का है। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(3), 115(2), 190, 191 व छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 05 के तहत कार्रवाई की गई है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29.07.25 को चौकी कोतबा क्षेत्रांतर्गत ग्राम लकरामुडा निवासी प्रार्थी ओम प्रकाश सोनी, उम्र 35 वर्ष ने चौकी कोतबा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 26.07.25 की शाम करीबन 8.00 बजे अपने घर के आंगन में खड़ा था, उसी दौरान उसके पड़ोस के घर में रहने वाला आरोपी बलिचंद्र डहरे  के द्वारा, , प्रार्थी ओम प्रकाश सोनी पर, जादू टोना व टोनही का आरोप लगाते हुए, उसके बच्चे को टोना कर मार डालने का आरोप लगा कर प्रार्थी को गन्दी गन्दी, अश्लील गालियां दे रहा था, जिसे प्रार्थी के द्वारा मना करने पर, आरोपी बलिचंद्र डहरे और भड़क गया, व उसके द्वारा प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुए, काट कर फेंक देने की बात कही गई।

image 13

उक्त घटना के कुछ समय पश्चात शाम करीबन 08.30 बजे जब प्रार्थी अपने घर में परिजनों के साथ खाना खा रहा था, उसी दौरान आरोपी बलिचंद्र डहरे, अपने परिजनों क्रमशः, सूरज डहरे, माधुरी डहरे, सदानंद डहरे, शांति डहरे, व सुदर्शन डहरे के साथ, जबरन प्रार्थी के घर में घुसकर, प्रार्थी को खींचकर, घर के बाहर आंगन में ले आए, व अपने पास रखे छोटे टांगिया, व ईट से प्रार्थी पर हमला कर दिए, जिससे प्रार्थी ओमप्रकाश के आंख व सिर के पीछे चोट लगी है, आरोपियों के मारपीट के दौरान प्रार्थी के माता व पिताजी पर भी, हमला किया गया है, जिससे कि प्रार्थी के पिताजी के सिर में गंभीर चोट लगी है व माता जी के चेहरे व हाथ में भी चोट लगी है, जिन्हें इलाज हेतु अंबिकापुर अस्पताल में रेफर किया गया है।

book now

प्रार्थी की रिपोर्ट पर  चौकी कोतबा में आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 296, 351(3), 115(2), 190, 191 व छ ग टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 05 के तहत अपराध पंजीबद्ध  कर जांच विवेचना में लिया गया। मामले में पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना से संबंधित चार आरोपियों बलिचंद्र डहरे, सुदर्शन डहरे, माधुरी डहरे व शांति बाई डहरे सभी निवासी ग्राम लकरामुड़ा , चौकी कोतबा, जिला जशपुर (छ.ग)। को हिरासत में ले लिया गया है। दो आरोपी फरार हैं, जिनकी पता साजी जारी है। चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्यवाही व आरोपियों की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, सहायक उप निरीक्षक अपलेजर खेस, आरक्षक बूटा सिंह, पवन पैंकरा, सुशील तिर्की, व महिला आरक्षक तुलसी कोसले की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

The post CG Crime : जादू टोना के शक में अधमरा होते तक पिटाई, दो महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button