Blog

दुर्ग सांसद विजय बघेल की कल रेलवे जीएम से होगी बैठक, यात्री सुविधा व रेल विकास पर होगी चर्चा

भिलाई। दुर्ग सांसद विजय बघेल की सोमवार 30 जून को रायपुर मंडल प्रबंधक कार्यालय में  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश के साथ महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में दुर्ग में यात्री सुविधाओं व रेलवे के विकास को लेकर चर्चा की जाएगी। इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों को दुर्ग से शुरू करने व कुछ रूट पर नई ट्रेनों के संचालन को लेकर भी चर्चा संभव है।

सोमवार को होने वाली बैठक में सांसद विजय बघेल यात्री सुविधाओं तथा रेल विकास से संबन्धित कार्यों एवं मुद्दों पर चर्चा करेगें। इनमें  मरोदा स्टेशन से दुर्ग लिंक केबिन लाईन को चालू किया जाना, अमृत भारत योजना अंतर्गत दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों में हो रहे पुनःनिर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने, दुर्ग से रावघाट तक दोहरीकरण रेलवे लाईन का निर्माण व विद्युतीकरण, दुर्ग-मरोदा स्टेशन के मध्य रिसाली फाटक से बोरसी फाटक के मध्य पैसेंजर हाल्ट स्टेशन का निर्माण, चंद्रपुर (गढ़चिरौली) -जगदलपुर प्रस्तावित रेल लाईन को दल्लीराजहरा से होते हुए परिचालन, नवा रायपुर – राजिम- धमतरी रेल लाईन को जल्द से जल्द शुरु किया जाने, रिसामा रेलवे स्टेशन के समीप फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण , कुम्हारी रेलवे स्टेशन के निकट कैवल्यधाम के रेलवे फाटक को अंडर ब्रिज निर्माण, दुर्ग-दल्लीराजहरा-दुर्ग का नियमित परिचालन, बिलासपु ,रायपुर, दुर्ग, दल्लीराजहरा के लिए नई ट्रेन का परिचालन जैसी मांगे है।

office boy girl

इन ट्रेनों के विस्तार की हो सकती है मांग
इसके अलावा विदर्भ एक्सप्रेस का विस्तार दुर्ग तक किए जाने, गरीब- रथ एक्सप्रेस को रायपुर-लखनऊ-रायपुर, हसदेव एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर – रायपुर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन दुर्ग स्टेशन से किया जाने, गाड़ी संख्या 12924 नागपुर-इंदौर का परिचालन रायपुर किए जाने, दुर्ग-टाटानगर-दुर्ग स्टीलसिटी एक्सप्रेस चलाने जैसी मांगे शामिल हो सकती है। इसके अलावा गाड़ी संख्या 68724 गोंदिया – रायपुर लोकल का फिर से शुरू करने, छत्तीसगढ़ से बेंगलुरु के लिए एक अतिरिक्त सीधी ट्रेन सेवा शुरू किया जाना, दुर्ग एवं रायपुर रेलवे स्टेशन से रामेश्वरम, कन्याकुमारी, सोमनाथ, मदुरै, जोधपुर, चण्डीगढ़, हरिद्वार, गुवाहटी, अगतरतला, डिब्रूगढ़ रेलवे स्टेशन तक नयी ट्रेन सेवा एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की जायेगी।

book now

दुर्ग से पलासा के लिए भी है सीधी ट्रेन की मांग
इन सबके अलावा दुर्ग भिलाई के लोगों की एक महत्वपूर्ण मांग भी है। दुर्ग से विजयनगरम होते हुए पलासा बरहमपुर तक एक सीधी ट्रेन की मांग बरसों से की जा रही है। आंध्र व ओड़िशा लाखों रहवासियों की यह एक महत्वपूर्ण मांग है जिसके लिए लगभग 20 वर्षों से भी अधिक समय से संघर्ष किया जा रहा है। कई सांसद बदल गए और केवल आश्वासन तक ही यह मांग सिमट गई है। दुर्ग के वर्तमान सांसद विजय बघले से आंध्र ओडिशा के लोगों की उम्मीद टिकी हुई है कि वे सोमवार को होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर भी सार्थक पहल करेंगे।

पिछले वर्ष की गई मांगे हुई पूरी
विगत वर्ष 2024 में सांसदों के साथ हुई बैठक में उठाए गए मुद्दों पर रेल प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कई मांगे पूर्ण की है। नई ट्रेनों की मांग जैसे कुंभ स्पेशल होली स्पेशल छठ स्पेशल दीपावली स्पेशल चलाई गई है ।अमृत भारत स्टेशन स्टेशन योजना के तहत रायपुर मंडल के उरकुरा, भिलाई एवं भानुप्रतापपुर स्टेशनों का कायाकल्प कर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन किया गया । अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित अन्य रेलवे स्टेशनों के निर्माण कार्यों तेजी के साथ किए जा रहे है । विगत बैठक में ट्रेनों के रद्द होने की पूर्व सूचना दिए जाने, भिलाई में कुलियों (सहायक) की संख्या बढ़ाये जाने, रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम इस पर रेलवे ने रायपुर मंडल में 133 नग रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कर चुका हैं। बिलासपुर- रीवा एक्सप्रेस का दुर्ग तक विस्तार जिस पर रेलवे ने पत्राचार किया है ।

The post दुर्ग सांसद विजय बघेल की कल रेलवे जीएम से होगी बैठक, यात्री सुविधा व रेल विकास पर होगी चर्चा appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button