Blog

दुनिया के सबसे बड़े नॉन-फेरस मेटल ई-स्टोर, वेदांता मेटल बाज़ार ने 40,000 करोड़ रु. की कुल सेल्स वैल्यू हासिल की

वेदांता मेटल बाज़ार 1200 से अधिक एसकेयू की पेशकश लेकर आता है
ई-स्टोर के मौजूदा उपभोक्ताओं में 60 फीसदी एमएसएमई हैं
कंपनी के अपनी तरह के पहले ई-स्टोर ने तथा उद्योग जगत के अग्रणी फीचर्स जैसे शिपमेन्ट ट्रैकिंग एवं फाइनेंशियल रीकंसाइलेशन के साथ सभी उपभोक्ताओं के लिए प्रीमियम प्रोडक्ट्स को सुलभ बना दिया है
रायपुर/ एमएसएमई दिवस पर भारत में महत्वपूर्ण धातुओं, ट्रांज़िशन धातुओं, ऊर्जा एवं टेक्नोलॉजी के अग्रणी सदन वेदांता लिमिटेड (एनएसई: वीईडीएल) ने घोषणा की है कि इसके नॉन-फेरस मेटल्स ई-स्टोर-वेदांता मेटल बाज़ार- ने कुल सेल्स वैल्यू में 40,000 करोड़ रु. या 4.7 बिलियन डॉलर का आँकड़ा हासिल कर लिया है। वेदांता मेटल बाज़ार दुनिया का सबसे बड़ा नॉन-फेरस मेटल्स ई-स्टोर है, जो एल्युमीनियम, ज़िंक, लैड एवं कॉपर जैसे धातुओं में 1200 स्टॉक कीपिंग युनिट्स (एसकेयू) से अधिक की पेशकश लेकर आता है। यह प्लेटफॉर्म उपभोक्ताओं को सुगम एवं डिजिटल-फर्स्ट समाधान उपलब्ध कराकर उनके लिए कारोबार को सुगम बनाता है। इन समाधानों के ज़रिए कारोबारों के लिए नॉन-फेरस मेटल्स, जैसे- एल्युमीनियम, ज़िंक, लैड, कॉपर को प्रभावी एवं किफायती दामों पर खरीदना आसान हो जाता है। वेदांता मेटल बाज़ार के मौजूदा उपभोक्ताओं में 60 फीसदी एमएसएमई हैं।

image 48

आमतौर पर नॉन-फेरस मेटल्स की खरीद मुश्किल होती है, इस प्रक्रिया में उपभोक्ताओं को कमोडिटी की कीमतों में होने वाले बदलाव पर ध्यान देना होता है, इसमें समय और प्रयास दोनों ही खर्च होते हैं, ऐसे में यदि पहले से धातु खरीदने की योजना बनानी हो, तो कीमतों में विज़िबिलिटी नहीं रहती। वेदांता मेटल बाज़ार इस प्रक्रिया को आसान बना देता है। यह एआई-पॉवर्ड व्हॉट्सऐप चैटबोट भी उपलब्ध कराता है, जिससे उपभोक्ता धातु को अधिक प्रभाविता के साथ किफायती दाम पर खरीद सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म उद्योग जगत के अग्रणी फीचर्स जैसे रियल-टाईम शिपमेन्ट ट्रैकिंग, ऑनलाइन हेजिंग, लॉन्ग-टर्म कॉन्ट्रेक्टिंग, ऑन-द-स्पॉट ऑर्डर्स, चैनल पार्टनर लॉजिस्टिक्स एवं चैलन फाइनेंस सपोर्ट के साथ आता है, जिससे सभी उपभोक्ताओं के लिए प्रीमियम गुणवत्ता के धातुओं को एक्सेस करना आसान हो जाता है, कुल मिलाकर यह कारोबार को सुगम (ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस) बनाता है।

office boy girl

वेदांता मेटल बाज़ार में खरीद की कोई सीमा या कैप नहीं होती, ऐसे में कारोबारों को उनकी उत्पादन योजनाओं के अनुसार हर मात्रा में फेरस मेटल्स का डायरेक्ट एक्सेस मिलता है। इस प्रक्रिया में थर्ड-पार्टी बिचौलिए नहीं रहते, जो खासतौर पर छोटे एवं मध्यम उद्यमों के लिए उपयोगी साबित होता है, उन्हें दुनिया के सबसे बड़े मेटल पोर्टफोलियो का एक्सेस मिलता है। यह वन-स्टॉप समाधान छोटे कारोबारों की खरीद की मुश्किलों को हल करता है, जिससे वे अपने काम पर ज्यादा ध्यान दे पाते हैं। इसके परिणामस्वरूप एक्टिव यूज़र्स की संख्या में 240 फीसदी तथा एसएमई रजिस्ट्रेशन में 35 फीसदी बढ़ोतरी भारत के मेटल सेक्टर में डिजिटल खरीद की ओर बढ़ते रूझानों को दर्शाती है।

book now

ई-स्टोर का सबसे खास फीचर, जो दुनिया में पहली बार पेश किया गया है, वह है अग्रणी हेजिंग सेवा प्रदाताओं के साथ ई-स्टोर का फुल-स्टैक इंटीग्रेशन जो खरीद प्रक्रिया के दौरान उपभोक्ताओं- खासतौर पर छोटे एवं मध्यम उद्यमों को कमोडिटी की कीमतों के प्रबन्धन के लिए सक्षम बनाता है। यह प्लेटफॉर्म शीर्ष पायदान के भारतीय बैंकों एवं एनबीएफसी के साथ साझेदारी में फाइनेंस सुविधाएँ भी उपलब्ध कराता है। इस आसान क्रेडिट-इकोसिस्टम ने 1150 करोड़ रु. की सेल्स को सक्षम बनाया है।

इस अवसर पर श्री गौरव वर्मा, डायरेक्टर, प्रणव इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज़ प्राइवेट लिमिटेड, ने कहा, “वेदांता मेटल बाज़ार एमएसएमई के लिए गेम-चेंजर साबित हुआ है। इसके यूज़र-फ्रेंडली प्लेटफॉर्म और नो मिनिमम ऑर्डर पॉलिसी (न्यूनतम खरीद के लिए कोई नीति नहीं) ने धातुओं की खरीद को बेहद आसान बना दिया है। हम इस ऐप का नियमित इस्तेमाल करते हैं और आगामी इनोवेशन्स के बारे मे जानने के लिए भी उत्सुक रहते हैं।”

श्री नीलेश पाटिल, वीपी-ऑपरेशन्स, कोठारी मेटसोल, ने कहा, “यह एक रेवोल्युशनरी प्लेटफॉर्म है, जिसने ज़िंक की खरीद के लिए यूज़र फ्रेंडली इंटरफेस उपलब्ध कराया है। इस ऐप पर सभी चीज़ों का एक्सेस एक ही जगह मिल जाता है। यह ऑर्डर बुकिंग से लेकर फाइनेंशियल स्टेटमेन्ट्स एवं क्वेरी हैंडलिंग तक पूरी प्रक्रिया के लिए वन-स्टॉप समाधान की तरह काम करता है।”

एक और एमएसएमई उपभोक्ता जो छोटे से शहर अलवर से हैं, श्री अभिषेक अग्रवाल, संत एल्युमीनियम के मालिक ने कहा, “एक व्यापारी होने के नाते हमें चाहिए कि एल्युमीनियम की खरीद हमारे लिए आसान बन जाए। वेदांता मेटल बाज़ार मेरी सभी उम्मीदों पर खरा उतरा है। यह प्लेटफॉर्म इस्तेमाल में बेहद आसान है और इस पर खरीद की मात्रा के लिए कोई सीमा नहीं है। इसके अलावा फीडबैक सिस्टम से प्लानिंग में मदद मिलती है। मोबाइल ऐप के ज़रिए हम ऑर्डर ट्रेकिंग भी कर सकते हैं। वेदांता मेटल बाज़ार मेटल की खरीद के अनुभव को सरल एवं भरोसेमंद बना देता है।”
यह प्लेटफॉर्म एल्युमीनियम इनगॉट्स, बिलेट्स, वायर रॉड्स, रोल्ड प्रोडक्ट्स, कॉपर कैथोड़, कॉपर रॉड, स्पेशल हाई-ग्रेड ज़िंक, स्पेशल हाई ग्रेड जम्बो ज़िंक, ज़िंक डाई-कास्टिंग एलॉयज़ और लैड इनगॉट्स उपलब्ध कराता है। इसके ज़रिए उपभोक्ता वेदांता की लो कार्बन ‘ग्रीन’ प्रोडक्ट रेंज को भी एक्सेस कर सकते हैं, जिसमें रीस्टोरा (एल्युमीनियम) और इकोज़ेन (ज़िंक) शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी की कस्टमर टेक्नीकल सर्विसेस टीम उपभोक्ताओं के साथ काम करते हुए उनकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहती है।

यह ईस्टोर गूगल प्ले स्टोर एवं एप्पल ऐप स्टोर पर वेदांता मेटल बाज़ार के नाम से एक कस्टमाइज़्ड मोबाइल ऐप के ज़रिए एक्सेस किया जा सकता है। यह वेब पोर्टल (https://vedantametalbazaar.com/) के रूप में भी उपलब्ध है, जिससे हर आकार के कारोबार इसका उपयोग कर सकते हैं। इस ई-स्टोर ने उपभोक्ताओं को बेजोड़ संतोषजनक अनुभव प्रदान किया है, प्लेस्टोर पर इसकी रेटिंग 1-5 के स्केल पर 4.3 से अधिक हो चुकी है।

वेदांता लिमिटेड विश्वस्तरीय परिसंपत्तियों के विविध पोर्टफोलियो का संचालन करते हुए महत्वपूर्ण खनिजों, उर्जा एवं टेक्नोलॉजी में ग्लोबल लीडर है। कंपनी दुनिया में जिंक की सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड उत्पादक, सिल्वर की तीसरी सबसे बड़ी विश्वस्तरीय उत्पादक, दुनिया के टॉप एल्युमीनियम उत्पादों में से एक, भारत की एकमात्र निजी तेल एवं गैस उत्पादक तथा सबसे बड़े निजी विद्युत उत्पादकों में से एक है। भविष्य की बात करें, तो कंपनी दुर्लभ धातुओं, अन्य महत्वपूर्ण खनिजों और नवीकरणीय ऊर्जा में प्रवेश द्वारा अपने कारोबार पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है।

The post दुनिया के सबसे बड़े नॉन-फेरस मेटल ई-स्टोर, वेदांता मेटल बाज़ार ने 40,000 करोड़ रु. की कुल सेल्स वैल्यू हासिल की appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button