किराये के मकान में की हत्या, 48 घंटे रखने के बाद शव को लगाया ठिकाने, ऑनलाइन पेमेंट व सीसी टीवी फुटेज से पकड़ाए आरोपी
रायपुर। राजधानी रायपुर में रोंगटे खड़े कर देने वाले सूटकेस कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शव मिलने के बाद रायपुर पुलिस ने तेजी से मामले की परतें खोली। मृतक की पहचान किशोर पैंकरा के रूप में हुई और इसके बाद हत्या के मुख्य आरोपी दंपति को दिल्ली से गिरफ्तार किया। रायपुर से उनके दो सहयोगियों सहित इस पूरे मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूरे हत्याकांड की साजिश 30 लाख रुपए की देनदारी से बचने के लिए वकील दंपति द्वारा रची गई। इनकी गिरफ्तारी में ऑनलाइन पेमेंट व सीसीटीवी फुटेज बड़ा साजिश बजे। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अंकित उपाध्याय (31), शिवानी शर्मा (24), विनय यदु (23) और सूर्यकांत यदु (21) को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
23 जून को रायपुरा स्थित वंडरलैंड वाटर पार्क के पीछे डिपरापारा नाले के पास एक लावारिस टिन पेटी से बदबू आने की सूचना पर डीडी नगर पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम मौके पर पहुंची। जब पेटी खोली गई तो उसमें ट्रॉली बैग था, जिसमें एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली। लाश पर सीमेंट डाली गई थी और पैरों को बांधा गया था। फॉरेंसिक टीम और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की जांच में पता चला कि हत्या को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है। टीम ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और घटनास्थल से जुड़े क्लू जुटाए। सीसी टीवी फुटेज से पुलिस को काफी मदद मिली। जल्द ही पुलिस ने शव की शिनाख्त की। शव की शिनाख्त किशोर पैंकरा के रूप में होने के बाद पुलिस को सफलता मिली। जल्द ही पुलिस को आरोपियों को सुराग मिल गया। अंकित उपाध्याय व उसकी पत्नी शिवानी शर्मा ने पूरी प्लानिंग के साथ हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था।

21 जून को की थी हत्या, 48 घंटे रखा शव
आरोपी दंपती ने किशोर पैकरा की हत्या 21 जून को की थी और 48 घंटे तक लाश को किराए के फ्लैट में रखा। इस दौरान लाश को ठिकाने लगाने के लिए वे मौका खोजते रहे। जब लाश सड़ने लगी तो सूटकेस में भरकर सीमेंट से प्लास्टर कर दिया। इसके बाद बड़े से ट्रंक में डालकर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेज से निकलकर दूसरी जगह झाड़ियों में ट्रंक को फेंककर चले गए। किशोर पेकरा को आरोपी दंपती ने उसके घर की सफाई करने का बहाना बनाकर किराए के घर में शिफ्ट किया। हत्या के पहले किशोर पैकरा को नहाने कहा फिर पति-पत्नी ने उसे पोहा बनाकर भी खिलाया। इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी।

30 लाख रुपए लौटाने से बचने रची पूरी साजिश
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि इस अंधे कत्ल की साजिश रचने वाला कोई और नहीं, बल्कि मृतक किशोर पैकरा का ही वकील निकला। आरोपी अंकित उपाध्याय ने खुद को वकील बताकर किशोर से 30 लाख रुपये हाईकोर्ट से केस जीतवाने के नाम पर ले लिए थे। लेकिन पैसा हड़पने के बाद किशोर लगातार उससे रकम की मांग करने लगा, जिससे तंग आकर अंकित और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा ने मिलकर हत्या की साजिश रची। इन्होंने किराये पर एक फ्लैट इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी में लिया। 21 जून को अंकित ने किशोर को बहाने से वहां बुलाया और अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को ट्रॉली बैग में रखकर उस पर सीमेंट डाली गई और फिर टिन की पेटी में बंद कर दिया गया। 23 जून को आरोपी अपने दो सहयोगियों विनय यदु और सूर्यकांत यदु के साथ मिलकर शव को इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी से उठाकर डिपरापारा नाले के पास फेंक आए।
दिल्ली में फ्लाइट से उतरते ही पुलिस ने दबोचा
हत्या के बाद सभी आरोपी रायपुर से दिल्ली भाग गए थे। लेकिन पुलिस की सतर्कता से दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड होते ही चारों को धर दबोचा गया। फॉरेंसिक टीम की जांच और कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की जानकारी ने पूरे मामले की परतें खोल दीं। इसके बाद पुलिस ने तत्काल केश का खुलासा भी किया
आरोपी दंपती ने शव को छुपाने के लिए जिस टिन की पेटी का इस्तेमाल किया, उसे गोलबाजार स्थित शब्बीर स्टील से खरीदा गया था। उन्होंने ऑनलाइन भुगतान किया था, जिससे महिला शिवानी शर्मा की पहचान हुई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त अल्टो कार, दो दोपहिया वाहन और पांच मोबाइल फोन जब्त किए हैं। चारों आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 238क, 61(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट व डी.डी. नगर थाना पुलिस की टीम ने बेहद सक्रियता दिखाई। एसएसपी ने टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की है।
The post रायपुर के सूटकेस कांड में बड़ा खुलासा, 30 लाख रुपए की देनदारी बनी हत्या की वजह, पति-पत्नी सहित चार गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.